5 महिने में बेचे 10 लाख मोटोरोला फोन

By Rahul
|

मोटोरोला भले ही बाजार में धीरे-धीरे गायब हो गया हो लेकिन उसकी धमाकेदार वापसी ने सभी मोबाइल वेंडरों को चौंका कर रख दिया है। सैमसंग को बाजार में जितना वक्‍त अपने ब्रांड बनने लगा उसके आधे से भी कम वक्‍त में मोटोरोला ने ये कामयाबी हासिल की।

पढ़ें: 20 स्‍मार्टफोन जो आपके बजट में होंगे एकदम फिट

मोटरोला ने भारत में अपने फोन की मार्केटिंग थोड़ा अलग ढंग से की इसके लिए कंपनी ने ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट के साथ एक करार किया जिसके तहत कंपनी के फोन एक्‍सक्‍लूसिव सिर्फ फ्लिपकार्ट ही मिलेंगे। रिसर्च फर्म आईडीसी की मानें तो भारत में इस साल अभी तक 1.759 करोड़ हैंडसेट आए जिसमें मोटो जी के बिकने की रफ्तार काबिले तारीफ रही। मोटोरोला ने जब मोटो जी फ्लिकार्ट में लांच किया तो 15 मिनट के अंदर की इसके 20,000 मॉडल बिक गए।

पढ़ें: ये है आईफोन से ली गई बेस्‍ट फोटोग्राफ

5 महिने में बेचे 10 लाख मोटोरोला फोन

हम आपको बता दें इस समय फ्लिपकार्ट में मोटो जी 8 जीबी वर्जन 12,499 रुपए , मोटो ई 6,999 रुपए और मोटो एक्‍स 23,999 रुपए में मिल रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी 5 महिने में फ्लिपकार्ट ने मोटोरोला के 10 लाख हैंडसेट बेचे। इन आकड़ों को देखकर ये बात तो साफ तौर पर कही जा सकती है कि कंज्‍यूमर घर बैठे सामान मंगाने पर ज्‍यादा जोर दे रहे हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola has sold a whopping million plus smartphone handsets in the five months since it started selling in India again.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X