फ्लिप्कार्ट के बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है. कंपनी का यह फोन रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध है. होस्ट कंपनी इस फोन पर कई आकर्षक ऑफर पेश कर रही है. नया बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसके अलावा भी फ्लिप्कार्ट के इस फोन में कई खूबियां हैं.
फ्लिप्कार्ट बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन की एक और खस बात है, यह फोन अनलिमिटेड फ्री क्लाउड स्टोरेज के साथ आता है. यानी कि स्टोरेज की चिंता आपको नहीं करनी होगी. फोन के दो वैरिएंट मॉडल मौजूद हैं, जिनमें 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज शामिल है.
यदि आप फ्लिप्कार्ट के इस फोन को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं, तो बता दें कि खास आपकेलिए फ्लिप्कार्ट कुछ शानदार ऑफर दे रही है.
Moto X4 की सेल शुरू, पहले ही दिन में मिल रही है बंपर छूट..
फ्लिप्कार्ट बिलियन कैप्चर+ स्मार्टफोन पर फ्लिप्कार्ट 10 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर कर रही है. यह कैशबैक उन यूज़र्स को मिलेगा जो खरीदारी के लिए HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करती हैं.
एक्सचेंज ऑफर
फ्लिप्कार्ट के इस नए स्मार्टफोन पर 12,999 रुपए का डिस्काउंट ऑफर भी है. वहीँ लेनोवो के5 नोट, ऑनर 6एक्स और रेड्मी नोट 3 के यूज़र्स को इस पर 1000 रुपए का एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा. ग्राहकों को अतिरिक्त 20% डिस्काउंट बिलियन रेंज प्रोडक्ट्स पर दिया जाएगा. वहीँ 60% ऑफ फ्लिप्कार्ट स्मार्बाय प्रोडक्ट्स पर मिलेगा.
आईडिया और ओला ऑफर
आईडिया सेलुलर कंपनी अपने यूज़र्स को इस फोन की खरीद पर 60जीबी डाटा देगी. इसके साथ ही 3 महीने का सोनीलव का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही यदि आप ओला राइडर हैं तो आपके लिए एक और मजेदार ऑफर है. ओला की ओर से 249 रुपए का पास मिलेगा.
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.