अपने पुराने फोन से नए फोन में इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसे करें कॉन्टेक्ट ट्रांस्फर

|

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। स्मार्टफोन की मदद से हम कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं। स्मार्टफोन की दुनिया काफी बदल रही है। हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां अपने हैंडसेट में हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐसे में किसे अपडेट रहना पसंद नहीं होता, इसी के चलते हम समय समय पर अपने स्मार्टफोन को बदलते रहते हैं। नए फोन के साथ हमें बेहतर कैमरा क्वालिटी, स्टोरेज, प्रोसेसर, फीचर्स मिलते हैं।

अपने पुराने फोन से नए फोन में इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसे करें कॉन्टेक्ट ट्रांस्फर

हालांकि हम सभी ने अपना स्मार्टफोन बदलते समय एक परेशानी को जरुर झेला होगा, वह परेशानी है पुराने फोन के कॉन्टेक्ट नंबर को नए स्मार्टफोन में ट्रांस्फर करने की। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारें में बताएंगे, जिसके चलते आप बड़ी आसानी से अपने कॉन्टेक्ट नंबर्स को ट्रांस्फर कर सकेंगे। अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से दुसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कॉन्टेक्ट ट्रांस्फर कर रहे हैं तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें:- TikTok डाउनलोड करने पर एक लाख का इनाम मिलने की संभावनायह भी पढ़ें:- TikTok डाउनलोड करने पर एक लाख का इनाम मिलने की संभावना

ट्रांस्फर करने का तरीका

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद वहां दिए गए Accounts ऑप्शन पर क्लिक करें। दिए गए गूगल अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। ध्यान रहें अगर आप ने अपने Google अकाउंट पर Contact Syncing (Contacts का गूगल क्लाउड में सेव होना) को पहले से ही ऑन कर रखा है तो आपके फोन के सारे Contacts अपने आप गूगल सर्वर पर सेव होते रहते हैं। यह पता करने के लिए आपको Google अकाउंट पर जाकर "Account Sync" को चेक करना होगा कि आपका Contacs Sync वाला ऑप्शन ऑन है या नहीं।

यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- "कंप्यूटर बाबा" की अद्भूत कहानी, सुनिए गिज़बॉट जुबानी

ऐसा करने के बाद ऑप्शन में ऊपर की ओर राइट साइड में दिए तीन डॉट दिए होगें, वहां पर ऑप्शन बटन पर जाकर Sync पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके सारे Contacts गूगल के सर्वर पर अपलोड हो जाएंगे। यह सारे स्टैप्स फॉलो करने के बाद अब अपने नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन की Settings पर जाकर Account ऑप्शन पर जाएं। वहां जाकर Add Account जाएं और अपने Google का अकाउंट वहां जोड़ें। बता दें, नए स्मार्टफोन में भी अपने पुराने स्मार्टफोन वाले Google अकाउंट से ही लॉग-इन करें। ऐसा करते ही आपके सारे Contacts नए फोन में Sync हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
We will tell you about some such methods, so that you can easily transfer your contact numbers. If you are transferring contacts from your Android smartphone to another Android smartphone then follow the given steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X