भूल जाइए एपल और सैमसंग, अब खुद बनाइए अपना स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

मोबाइन एप्‍स, गेम के साथ स्‍मार्टफोन तकनीक में भी तेजी से बढ़ोत्‍तरी हो रही है, लोगों की जरूरत को सबसे पहले ध्‍यान में रखते हुए ऐसे फोन डिजाइन किए जा रहे हैं जो ज्‍यादा से ज्‍यादा यूजर फ्रेंडली हों और खरीदने के बाद भी उनकी जरूरतों को पूरा करें। डच डिज़ाइनर Dave Hakkens एक ऐसे फोन कांसेप्‍ट को लेकर आए हैं, जो लीगो के कुछ भाग से मिलता है

 

जिस तरह लीगो से आप अलग-अलग तरह की डि़जाइन आप बना सकते हैं उसकी तरह से इस फोन को भी अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं यानी अगर आपको ज्‍यादा मेगापिक्‍सल का कैमरा चाइए तो सिर्फ कैमरा बदल सकते हैं ऐसे ही अगर प्रोसेसर बदलना है तो उसे भी बदल सकते हैं।

1

1

फोन में अलग-अलग फीचर के लिए कई ब्‍लॉक दिए गए हैं आपको जो भी फीचर अपग्रेड करना है बस उस ब्‍लॉक को बदल दीजिए।

2

2

फोन में सिंगल मेन प्‍लेट दी गई है जिसमें सभी ब्‍लॉक लगे होंगे ये बिल्‍कुल लीगो गेम की तरह होगा। 

3

3

फोन में स्‍पीकर अपग्रेड करने के लिए बस स्‍पीकर वाला ब्‍लॉक हटाकर उसमें अपग्रेड स्‍पीकर अटैच करना होगा। 

4
 

4

इसमें कोई फिक्‍स कैमरा नहीं लगा होगा, फोन खरीदने से पहले आपको जितने मेगापिक्‍सल का कैमरा चाहिए लगा सकते हैं। 

5

5

अगर आप बैटरी की जगह स्‍टोरेज बढ़ाना चाहते हैं तो वो भी बढा सकते हैं। 

6

6

फोन में कैमरा, जायरों स्‍कोप, ब्‍लूटूथ, बैटरी के अलावा हर फीचर का एक ब्‍लॉक लगा होगा। 

 
Best Mobiles in India

English summary
To counter this problem, Dutch Designer, Dave Hakkens has come up with an innovative new smartphone concept which he calls PhoneBloks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X