1000 रेलवे स्टेशनों पर बना फ्री वाई-फाई जोन

|

भारत में पिछले दो-तीन साल के अंदर सबसे बड़ा बदलाव अगर किसी चीन में आया है तो वो इंटरनेट के इस्तेमाल में है। कुछ साल पहले तक इंटरनेट का इस्तेमाल करना लोगों को काफी महंगा पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब इंटरनेट रेट काफी सस्ता हो चुका है।

 
1000 रेलवे स्टेशनों पर बना फ्री वाई-फाई जोन

ऐसे में अब लोग इंटरनेट पर काफी हद तक निर्भर हो गए हैं। किसी भी समस्या का समाधान या किसी बिल का पेमेंट या कहीं की टिकट बुकिंग करनी हो, हर चीज का काम इंटरनेट काफी आसान बना देता है। इसी वजह से भारत सरकार और नई टेलिकॉम कंपनी जियो ने इंटरनेट की काया ही पलट कर रख दी।

 

भारतीय रेलवे ने भी इस काम में पूरा साथ निभाया है। अब ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को कई रेलने स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह सुविधा पहले से ही कई रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दी गई है लेकिन अब इसका दायरा बड़ा कर दिया गया है। अब रेलवे यात्रियों को भारत के कुछ 1000 रेलवो स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- Wi-fi स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान तरीकेयह भी पढ़ें:- Wi-fi स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान तरीके

रेलटेल यानि RailTel कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस मुहिम की शुरुआत साल 2016 के जनवरी में की थी। जिसके बाद अब जाकर यह काम पूरा हो पाया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 1,000 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई का काम करने में कुल 2 साल तीन महीने का वक्त लगा है।

अपने इस अभियान का पूरा करने के बाद RailTel कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि भारत के स्टेशनों का डिजिटल बनाने का अभियान अब 1,000 स्टेशनों तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि इन स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई जोन होगा जहां यात्री बिना कोई शुल्क दिए अपने डिवाइस में इंटरनेट एक्सेस करके चला पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- 10 तरीके जिनसे आप घर पर वाई-फाई को सुपर फास्‍ट कर सकते हैंयह भी पढ़ें:- 10 तरीके जिनसे आप घर पर वाई-फाई को सुपर फास्‍ट कर सकते हैं

इस अभियान की शुरुआत मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हुआ था। सबसे पहले मुंबई सेंट्रल स्टेशन को फ्री वाई-फाई जोन में बदला गया था। वहीं RailTel कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के इस सफर का 1000वां स्टेशन मुंबई में ही सेंट्रल हार्बर लाइन पर रेडी रोड स्टेशन बना है। रेडी रोड स्टेशन 1000वां स्टेशन है जहां फ्री वाई-फाई दिया गया है। रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का कहना है कि वो आगे भी अपने इस सफर को जारी रखेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Indian Railways have also played together in this work. Now passengers traveling on the train will get free Wi-Fi at several railway stations. Although this facility has already been started at several railway stations but now its scope has been increased. Now passengers will get free Wi-Fi at some 1,000 railway stations in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X