फ्रीडम 251 की बुकिंग को दूसरे दिन भी परेशान रहे ग्राहक!

By Agrahi
|

दुनिया के सबसे सस्ते 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन फ्रीडम251 की प्री-बुकिंग के लिए ग्राहकों दूसरे दिन शुक्रवार को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को प्री-बुकिंग शुरू होने के पहले कुछ घंटे में ही वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम क्रैश हो गया था और फोन बनाने वाली कंपनी ने वेबसाइट को 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करने का वादा किया था। कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया है कि फोन के लिए 30 हजार कंफर्म्ड ऑर्डर मिल चुके हैं और प्रथम दिन प्रति सेकेंड वेबसाइट को छह लाख की दर से हिट मिले। कुछ ही घंटों में हालांकि वेबसाइट फ्रीडम251 डॉट कॉम पर अत्यधिक दबाव के कारण गुरुवार को कंपनी ने ऑर्डर लेने बंद कर दिए थे। कुछ लोगों ने हालांकि पहले ही फोन बुक कर लिए थे।

फ्रीडम 251 की बुकिंग को दूसरे दिन भी परेशान रहे ग्राहक!

नोएडा में एक निजी कंपनी के लिए काम करने वाले काशी नाथ नंदी ने कहा, "मैंने एक घंटे तक कोशिश जारी रखी। कई बार मुझे रिफ्रेश करना पड़ा। बार-बार विवरण भरने पड़े। आखिरकार बुकिंग सफल रही। भुगतान करना हालांकि अब भी बाकी है।" बुकिंग करने के बाद स्क्रीन पर एक संदेश आया, "ऑर्डर देने के लिए धन्यवाद। खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए हम 48 घंटे के अंदर आपके पंजीकृत ईमेल पते पर भुगतान के लिए लिंक भेजेंगे।"

फ्रीडम 251 की बुकिंग को दूसरे दिन भी परेशान रहे ग्राहक!

फ्रीडम 251 एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4 इंच डिस्प्ले का दिया गया है। फोन में 3.2 मेगापिक्सेल रियर कैमरा व 0.3 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमराके अलावा 3जी कनेक्टिविटी की भी सुविधा है। इस सस्ते हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वोड-कोर प्रोसेसर है। 1 जीबी रैम के साथ ही 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक एक्सटर्नल बढ़ा सकते हैं। फोन में 1,450 एमएएच बैटरी।

 
Best Mobiles in India

English summary
freedom 251 site crash even on friday. People had few problems to book the phone. But at last few were successful to do so.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X