फुल स्क्रीन व्यू के साथ स्पॉट हुआ श्याओमी रेड्मी स्मार्टफोन

By Agrahi
|

अधिकतर स्मार्टफोन ब्रांड अब तक अपने कई फुल स्क्रीन स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं. जबकि श्याओमी के पास केवल मी मिक्स 2 है. हालंकि इन दिनों कई रुमर्स सामने आए हैं, जिनमें कंपनी के एक और फुल व्यू स्क्रीन स्मार्टफोन का जिक्र किया गया है. कहा जा रहा है कि कंपनी अपने फुल स्क्रीन 18:9 डिस्प्ले रेड्मी स्मार्टफोन पर काम कर रही है.

 

एंड्रायड 8.0 oreo के साथ लॉन्च हुआ Sharp Aquos R Compactएंड्रायड 8.0 oreo के साथ लॉन्च हुआ Sharp Aquos R Compact

फुल स्क्रीन व्यू के साथ स्पॉट हुआ श्याओमी रेड्मी स्मार्टफोन

यह रेड्मी स्मार्टफोन फुल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ अब स्पॉट किया गया है, जो कि Gizmochina की रिपोर्ट के जरिए सामने आया है. इस TENAA लिस्टिंग में रेड्मी स्मार्टफोन मॉडल नंबर MET7 के साथ देखा गया है और इसमें छोटे बेज़ल्स दिए गए हैं. हालांकि यह अन्य स्मार्टफोन जितने पतले नहीं होंगे.

 

हर दिन बिक रहे हैं गैलेक्सी नोट 8 के 10,000 यूनिट्सहर दिन बिक रहे हैं गैलेक्सी नोट 8 के 10,000 यूनिट्स

इस लिस्टिंग में स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है. इस फोन में बॉटम बेज़ल्स को लेकर कुछ क्लियर नहीं है, यह नहीं कहा जा सकता है कि इसमें स्क्रीन पर बटन होगा या नहीं. इस स्मार्टफोन का बैक अन्य रेड्मी स्मार्टफोन की तरह ही है. इसका रियर कर्व्ड है और इसके ऐन्टेना लाइन्स काफी पतले हैं. इस फोन का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. यह तीनों ही रियर में वर्टिकली दिए गए हैं.

TENAA डेटाबेस बेस पर Redmi MET7 के बारे में अधिक रिवील नहीं किया गया है हालांकि यह जानकारी मिली है कि यह स्मार्टफोन 14nm स्नैपड्रैगन ऑक्टा कोर 450 प्रोसेसर के साथ आएगा न कि 28nm स्नैपड्रैगन 435 एसओसी के साथ जो कि अन्य एंट्री लेवल स्मार्टफोन में दिया जाता है.

इसके अलावा जो डिटेल्स सामने आई हैं उनमें बताया गया है कि श्याओमी रेड्मी का यह स्मार्टफोन 5.7 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा. इस फोन में 3जीबी की रैम दी जा सकती है और यह 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. कहा जा रहा है कि फुल स्क्रीन रेड्मी स्मार्टफोन करीब 899 युआन का हो सकता है और साथ ही यह भी सुनने में आया है कि यह Redmi 5 Plus हो सकता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Full-screen Xiaomi Redmi smartphone spotted on TENAA. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X