अगर आपके पास आईफोन है तो इस खबर को न पढ़ें पछताएंगे

|

इस बात में कोई शक नहीं कि आईफोन यूजर खुद को किसी करोड़पति या फिर तीसमारखां से कम नहीं समझते फिर भले ही उनके सामने आप 1 लाख रुपए का सैमसंग या फिर किसी दूसरे ब्रांड का फोन लेकर चले जाएं।

 

पढ़ें: क्‍या होता है अगर एक कलाकार और फोटोग्राफर मिल जाएं

अगर आप आईफोन यूजर के पास जाकर अपने फोन के बारे में कुछ सावाल या जवाब करने लगे तो शायद अपना सर पकड़ लेंगे क्‍योंकि इन्‍हें आईफोन के अलावा न तो कोई दूसरा ब्रांड दिखता है और न ही कोई दूसरा गैजेट, ऐसे आपको एक नहीं बल्‍कि कई यूजर मिल जाएंगे तो आईफोन लेने के बाद अपना रूप ही बदल लेते हैं फिर वो कालेज में हो या फिर ऑफिस में, आईए देखते हैं कैसे-कैसे होते हैं इंडियन आईफोन यूजर।

सिर्फ आईफोन

सिर्फ आईफोन

इनके लिए आईफोन ही एक ऐसा प्रोडेक्‍ट होता है जिनके बारे में वे पूरा एक लेक्‍चर दे सकते हैं।

बाकी सब चाइनीज है

बाकी सब चाइनीज है

सैमसंग, नोकिया के अलावा दूसरे ब्रांड इनके लिए चाइनीज़ होते हैं।

आईफोन ही है बस

आईफोन ही है बस

आप जब भी इनसे मिलेंगे कुछ देर बाद ये अपने आईफोन को बीच में जरूर ले आएंगे।

सुरक्षा का पूरा ध्‍यान
 

सुरक्षा का पूरा ध्‍यान

इंडियन आईफोन यूजर अपने आईफोन को ऐसे टाइट कवर से ढक कर रखते हैं कि अगर स्‍टीव जॉब आईफोन देखें तो उसे पहचान नहीं पाएंगे।

एंड्रायड बीमारी है इनके लिए

एंड्रायड बीमारी है इनके लिए

अगर इनके आस-पास कोई एंड्रायड यूजर खड़ा हो जाए तो वे उसे ऐसे देखेंगे जैसे उसे कोई भयानक बीमारी हो गई हो।

जानकारी पूरी है इनको

जानकारी पूरी है इनको

ये आईफोन की परफार्मेंस और दूसरे फीचरों के बारे में आपको जीभर कर बताते रहेंगे लेकिन खुद उसमें कॉल से ज्‍यादा कुछ भी नहीं करेंगे।

आईफोन भी ऐसा ही है

आईफोन भी ऐसा ही है

यहां तक अगर ग्‍लोबल वार्मिंग पर भी डिबेट या बातचीत चल रही है तो ये उसमें भी अपने आईफोन की बात रखेंगे।

सेल्‍फी तो बनती है इनके लिए

सेल्‍फी तो बनती है इनके लिए

आईफोन यूजर को सेल्‍फी की बुरी आदत होती है जिसे कोई काबू में नहीं कर सकता।

सात जन्‍मों का सात

सात जन्‍मों का सात

आईफोन और खुद से एक ऐसा नाता जोड़ लेते है जिसे दुनिया का कोई शख्‍स तोड़ नहीं सकता।

मेरे पास आईफोन है

मेरे पास आईफोन है

अगर किसी दूसरे ब्रांड के यूजर ने आईफोन यूजर से चार्जर मांग लिया तो इनका सीधा जवाब होता सॉरी मेरे पास आईफोन है।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X