जल्दी घाव भरेगी ये स्मार्ट बैंडेज

By Neha
|

टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे चिकित्सा क्षेत्र में दाखिल होती जा रही है। आपने अभी तक स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बारे में सुना होगा, लेकिन साइंटिस्ट ने स्मार्ट बैंडेज की खोज की है। इस बैंडेज से मरीज के गंभीर घाव की हीलिंग की स्थिति का पता लगाया जा सकेगा और इस हिसाब से उसकी डोज निंयत्रित की जा सकेगी।

 
जल्दी घाव भरेगी ये स्मार्ट बैंडेज

यूनिवर्सिटी ऑफ़ नेब्रास्का-लिंकन और हार्वर्ड मेडिकल साइंस के शोधकर्ताओं ने इस स्मार्ट बैंडेज को डेवलप किया है। ये दिखने में किसी साधारण बैंडेज की तरह ही है, लेकिन इस बैंडेज में लगा में सेंसर घाव की स्थिति को समझ सकेगा और माइक्रोकंट्रोलर की मदद से मरीज को दी जाने वाली दवा की मात्रा को नियंत्रित कर सकेगा।

 

Tech Bulletin: टेक की दुनिया का वीकली अपडेटTech Bulletin: टेक की दुनिया का वीकली अपडेट

बैंडेज में लगे माइक्रोकंट्रोलर को किसी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकेगा और उसके जरिए घाव की स्थिति को देखा जा सकेगा। सामान्य बैंडेज की तरह दिखने वाली इस स्मार्ट बैंडेज को बनाने में इलेक्ट्रिक फाइबर कोटेड जेल का इस्तेमाल किया गया है। इस जेल के साथ एंटी-बायोटिक, पेन किलर जैसी दवाओं का प्रयोग किया जा सकता है।

WhatsApp को जल्द अलविदा कहेगा ये खास फीचरWhatsApp को जल्द अलविदा कहेगा ये खास फीचर

ये दुनिया की पहली ऐसी बैंडेज है, जिससे घाव तक अलग-अलग तरह की दवाईयां कई मात्रा में पहुंचाई जा सकेंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
future of new smart bandage will heal wound easy. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X