ये कोई सपना नहीं बल्‍की भविष्‍य की तकनीक हैं

|

हॉलिवुड की ज्‍यादातर फिल्‍मों में आपने ऐसे हाईटेक कंप्‍यूटर देखे होंगे जिन्‍हें देखकर हम सभी के दिमाग में एक ही बात आती होंगी क्‍या ये असली के हैं। अगर आप सभी ने हॉलिवुड की पॉपुलर फिल्‍म माइनॉरिटी रिपोर्ट देखी होगी तो जिसमें टॉम क्रूज ने मुख्‍य भूमिका निभाई है, इसमें वे एक बड़ी स्‍क्रीन में भविष्‍य की चीजें

देखते हैं इस स्‍क्रीन को ऑपरेट करने के लिए वे दोनों हाथों से उसे प्रयोग करते हैं। इसी तरह से कई दूसरी हॉलिवुड फिल्‍मों में कुछ ऐसी तकनीकियों का प्रयोग किया गया है जिन्‍हें भविष्‍य में आम आदमी भी प्रयोग कर सकेगा।

Iron Man 3

Iron Man 3

"Iron Man 3" ये मूवी तो आपमें से कई लोगों ने देखी होंगी जिसमें टोनी र्स्‍टाक कई तरह के गैजेटों का प्रयोग करते हैं इसके अलावा उनके खास सूट के अंदर ऐसी स्‍क्रीन लगी होती है जिसकी मदद से वे सारी जानकारी अपनी आखों के सामने देख सकते हैं। 

Oblivion

Oblivion

"Oblivion" में मुख्‍य भूमिका के रूप में टॉम क्रूज जैक हार्पर की भूमिका निभा रहे हैं, इस फिल्‍म में वीका की कंप्‍यूटर स्‍क्रीन का प्रयोग किया गया है जो एक टैबलेट में प्रयोग की जाती है। 

Vikas computer

Vikas computer

फिल्‍म में एक टैबल पर लगे कंप्‍यूटर सिस्‍टम में सारी चीजें मॉनीटर की जा रहीं हैं। 

vikas computer screen

vikas computer screen

Star Trek Into Darkness

Star Trek Into Darkness

"Star Trek Into Darkness" फिल्‍म में एक ऐसा बड़ा जहाज दिखाया गया है जिसके डॉक में दी गई स्‍क्रीन पूरे शिप में हो रही सारी गतिविधियों पर नजर रखती है। 

Skyfall

Skyfall

स्‍काईफाल में प्रयोग की गई स्‍क्रीन

Men In Black III

Men In Black III

मेन इन ब्‍लैक में ओवल शेप में कंप्‍यूटर प्रयोग किए गए थे। 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X