सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की जानकारी लीक !

By Neha
|

सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस8 का न्यू वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी एस 8 एक्टिव लॉन्च करने वाला है। हालांकि इसके लॉन्च के पहले एक बार फिर से इसकी इमेज लीक हुईं हैं, जिसमें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने आई है। गैलेक्सी एस 8 एक्टिव के फीचर्स काफी हद तक ओरिजनल गैलेक्सी एस 8 जैसे ही हैं।

<strong>लॉन्ग ड्राइव करते हैं पसंद तो ये गैजेट है आपके लिए बेहद जरूरी</strong>लॉन्ग ड्राइव करते हैं पसंद तो ये गैजेट है आपके लिए बेहद जरूरी

सैमसंग गैलेक्सी एस8 एक्टिव की जानकारी लीक !

अब रिंग से कर सकेंगे स्मार्टफोन कंट्रोल !अब रिंग से कर सकेंगे स्मार्टफोन कंट्रोल !

फोन बॉडी-

फोन बॉडी-

लीक इमेज में फोन बॉडी केस में नजर आ रही है, जो फोन का परमानेंट डिजाइन हो सकता है। अगर ऐसा है, तो इस केस के जरिए फोन को हाथ से स्लिप होकर टूटने से बचेगा और ईजी हैंडग्रिप और वॉटरप्रूफ भी होगा। लीक इमेज में फोन के साइड मेटल के नजर आ रहे हैं, वहीं फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट की हो सकती है।

कर्व्ड डिजाइन-

कर्व्ड डिजाइन-

गैलेक्सी एस 8 एक्टिव में 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। हालांकि इसमें कर्व एजेस नहीं हैं। इसके अलावा गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस की तरह इस फोन में भी स्क्रीन के नीचे कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है।

अन्य फीचर्स-

अन्य फीचर्स-

सैमसंग की ओर से इस वेरिएंट को 4जीबी रैम पर पेश किया जा सकता है, जो स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर काम करेगा। फोन में 64 जीबी का स्टोरेज होगा। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वेरिएंट एंड्राइड नॉगट पर ही काम करेगा।

वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट-

वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट-

इस फोन को डस्ट व वॉटर प्रूफिंग तकनीक के साथ ही 4,000एमएएच की बैटरी पर पेश किया जा सकता है। इसमें वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Galaxy S8 Active live leaked image shows its features and specification. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X