Jio पर पाएं एक साल के लिए Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन! बस करना होगा ये काम

|

Netflix, Amazon Prime Video Disney+ Hotstar Free Subscription : आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेन्ट के फैन फॉलोइंग और क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग अब अपने घरों में टीवी देखना पसंद करते हैं. इसी को देखते हुए ओटीटी चैनल्स आप के लिए कुछ ऑफर लेकर आया है. जी हां अगर आप भी ओटीटी चैनल्स (OTT Channels) पर शोज और फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि आप सबसे प्रमुख चैनल्स, नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) का एक साल का Subscription बिल्कुल फ्री (Free) में मिल सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म (form) भरना होगा.

Free Subscription : jio पर पाएं एक साल के लिए OTT Channels फ्री...

Free OTT Subscription करे ये काम

आप सोच रहे होगें कि Free में ओटीटी सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) पाने के लिए किस तरह का फॉर्म को भरना होगा. तो आपको बता दें कि Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar, तीनों का फ्री में एक्सेस टेलीकॉम कंपनी जियो (Access Telecom Company Jio) के पोस्टपेड प्लान्स में मिल रहा है. अगर आप इन ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको Jio के पोस्टपेड प्लान के लिए अप्लाइ करना होगा जिसके लिए आप को एक फॉर्म भरना होगा. आइए जानते हैं उन सस्ते प्लान्स के बारे में जो तीनों OTT Apps का एक्सेस देते हो.

Jio का 399 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान

Jio के इस पोस्टपेड प्लान (postpaid plan) की कीमत 399 रुपये है और इसमें आपको हर महीने के लिए 75GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) और हर दिन के लिए 100 SMS की सुविधा दी जा रही है. ये प्लान नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) के एक साल के फ्री एक्सेस के साथ आता है.

Jio के 599 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स

Jio का यह प्लान आपको 100GB Internet, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) ऑफर करता है. इस प्लान में भी आपको नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Free Subscription : jio पर पाएं एक साल के लिए OTT Channels फ्री...

799 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

Jio 799 रुपये की कीमत वाले प्लान में 150GB डेटा और 200GB रोलोवर डाटा (Rollover Data) दिया जा रहा है. इस फैमिली प्लान में आपको दो Edition sim card, किसी भी नेटवर्क पर Unlimited Calling और Unlimited SMS की सुविधा दी जा रही है. नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) का सब्सक्रिप्शन प्लान भी दिया जा रहा है.

Jio का सबसे महंगा प्लान

एक हजार रुपये से कम कीमत वाले ओटीटी प्लान्स की लिस्ट का यह सबसे महंगा प्लान है. 999 रुपये में मिलने वाले इस पोस्टपेड प्लान में 200GB High Speed Data, 500GB Rollover Data, Unlimited Voice Calling और SMS की सुविधा और तीन सिम कार्ड्स दिए जा रहे हैं. ये प्लान भी नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) और डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) की मेंबरशिप के साथ आते हैं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
If you like to watch shows and movies on OTT Channels, then let us tell you that you can get one year of the most major channels, Netflix, Amazon Prime Video and Disney + Hotstar. Subscription can be found absolutely free. For this you only have to fill a form.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X