93 रुपए में अब पाएं साल भार का डाटा और कॉलिंग

By Agrahi
|

टेलिकॉम कंपनी एयरसेल ने अपने यूज़र्स के लिए पूरे एक साल का प्लान पेश किया है। इस प्लान में कंपनी ने केवल वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है बल्कि डाटा लाभ भी इसमें शामिल है। इस प्लान की कीमत है केवल 93 रुपए।

एयरसेल ने अपने कोलकाता सर्किल के सब्सक्राइबर्स के लिए यह प्लान पेश किया है। एयरसेल इस नए प्लान में 20 पैसे प्रति मिनट में लोकल और एसटीडी कॉल्स दे रही है। साथ ही जो डाटा यूज़र्स को मिलेगा वो होगा, 250एमबी प्रति महिना, यानी हर महीने के लिए 250एमबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा 50 लोकल और नेशनल SMS भी यूज़र्स को मिलेंगे।

93 रुपए में अब पाएं साल भार का डाटा और कॉलिंग

नोकिया स्मार्टफोन के बारे में HMD ग्लोबल कर सकती है बड़ा एलाननोकिया स्मार्टफोन के बारे में HMD ग्लोबल कर सकती है बड़ा एलान

एयरसेल के इस प्लान में डाटा और कॉलिंग ही नहीं बल्कि 70 रुपए का टॉक टाइम भी मिलता है, इन सभी लाभों को देखकर कहा जा सकता है कि एक साल का कोटा पूरा। यदि आप एयरसेल यूज़र्स हैं तो आप इस लॉन्ग टर्म प्लान का लाभ उठा सकते हैं। 93 रुपए के प्लान के साथ ही एक 175 रुपए का प्लान भी कंपनी ने लॉन्च किया है।

93 रुपए में अब पाएं साल भार का डाटा और कॉलिंग

Infinix Zero 5 की सेल हुई शुरू, कम कीमत में 6जीबी रैमInfinix Zero 5 की सेल हुई शुरू, कम कीमत में 6जीबी रैम

175 रुपए के प्लान में एयरसेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स दे रही है। इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स को हर दिन 1जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 30 जीबी की है। इसमें यूज़र्स 3जी/2जी डाटा का लाभ उठा पाएंगे। डाटा के साथ ही यूज़र्स को 100 लोकल और नेशनल SMS भी मिलेंगे।

एयरसेल का 349 रुपए का प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें यूज़र्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूज़र्स को हर दिन 1जीबी डाटा मिलेगा और साथ फ्री SMS भी मिलेंगे। यूज़र्स इस रिचार्ज के बाद अनलिमिटेड calling भी कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aircel Rs.93 plan offers voice calling, data, SMS and a talk time of rs 70 for 365. If you are an aircel users in Kolkata then this is what you need.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X