भूत को पकड़ना है तो अपने पास रखिए ये गैजेट

|

क्‍या आप भूत प्रेत में विश्‍वास रखते हैं या फिर कभी आपने उनको देखा है। दुनियां में कई ऐसे लोग हैं जो भूतों को ढूड़ने का काम करते हैं लेकिन इसके लिए वे कोई तंत्र-मंत्र या फिर जादू का सहारा नहीं लेते बल्‍कि तकनीक की मदद से वे उन्‍हें पकड़ने का काम करते हैं। इसके लिए वे कुछ गैजेटों का सहारा लेते है आज हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेटों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से भूतों को ट्रैक किया जा सकता है।

 

डिजिटल कैमरा
कैमरा एक ऐसा गैजेट है जिसकी मदद कई घोस्‍ट हंटर लेते हैं। इसके लिए किसी महंगे कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन कम से कम 5 मेगापिक्‍सल तक का डिजिटल कैमरा होना चाहिए ताकि उसमें तस्‍वीरें साफ दिखें। इसके लिए मोबाइल कैमरा काम नहीं आएंगे क्‍योंकि मोबाइल कैमरे के इमेज सेंसर काफी छोटे होते हैं।

डिजिटल रिकार्डर
सेंसिटिव आवाज ट्रैक करने के लिए एक अच्‍छा डिजिटल रिकार्डर होना चाहिए अगर कैसेट वाला रिकार्डर हो ज्‍यादा अच्‍छा है क्‍योंकि इनमें घूमने वाली मोटर नहीं होती जिससे साफ आवाज रिकार्ड होती है।

Digital camera

Digital camera

कैमरा एक ऐसा गैजेट है जिसकी मदद कई घोस्‍ट हंटर लेते हैं। इसके लिए किसी महंगे कैमरे की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन कम से कम 5 मेगापिक्‍सल तक का डिजिटल कैमरा होना चाहिए ताकि उसमें तस्‍वीरें साफ दिखें। इसके लिए मोबाइल कैमरा काम नहीं आएंगे क्‍योंकि मोबाइल कैमरे के इमेज सेंसर काफी छोटे होते हैं।

Digital recorder

Digital recorder

सेंसिटिव आवाज ट्रैक करने के लिए एक अच्‍छा डिजिटल रिकार्डर होना चाहिए अगर कैसेट वाला रिकार्डर हो ज्‍यादा अच्‍छा है क्‍योंकि इनमें घूमने वाली मोटर नहीं होती जिससे साफ आवाज रिकार्ड होती है।

Pen and paper
 

Pen and paper

गैजेटों के अलावा एक साधारण पेन और पेपर भी घेस्‍ट हंटर के लिए जरूरी होता है क्‍योंकि अगर कभी तकनीकी खराबी की वजह से गैजेट में खराबी आ जाए तो पेन और पेपर घोस्‍ट हंटर के काफी काम आते हैं।

 Flashlight

Flashlight

कई घोस्‍ट हंटर इस छोटे से गेजेट को अपने साथ रखना भूल जाते हैं उन्‍हें शायद ये नहीं पता होता कि घोस्‍ट हंट करने के लिए उन्‍हें अंधेरे में ही जाना पड़ेगा। घोस्‍ट हंट के लिए लिड फ्लैश लाइट आपके पास होना बेहद जरूरी है जो कम पॉवर खर्च करें और ज्‍यादा बैकप दे।

Extra batteries

Extra batteries

एक्‍ट्रा बैटरी घोस्‍ट हंट के दौरान रखनी बेहद जरूरी है क्‍योकि ज्‍यादातर गैजेट बैटरी ऑपरेटेड ही होते हैं।

Motion sensor

Motion sensor

मोशन सेंसर घोस्‍ट डिटेक्‍शन के लिए सबसे जरूरी गैजेट हैं क्‍योंकि ये उन हलचलों को भी डिटेक्‍ट लेता है जिसे आप न तो महसूस कर सकते हैं और नहीं देख सकते हैं।

Video camera

Video camera

आप सोंच रहे होंगे जब डिजिटल कैमरा है तो फिर वीडियो कैमरा क्‍यों दरअसल डिजिटल कैमरा में स्‍टिल फोटोग्राफ के लिए पॉवरफुल सेंसर लगा होता है वैसे ही वीडियो कैमरा में वीडियो रिकार्ड करने के लिए पॉवरफुल सेंसर होता है जो छोटी से छोटी हरकत को भी रिकार्ड कर लेता है।

पेन और पेर
गैजेटों के अलावा एक साधारण पेन और पेपर भी घेस्‍ट हंटर के लिए जरूरी होता है क्‍योंकि अगर कभी तकनीकी खराबी की वजह से गैजेट में खराबी आ जाए तो पेन और पेपर घोस्‍ट हंटर के काफी काम आते हैं।

लिड फ्लैश लाइट
कई घोस्‍ट हंटर इस छोटे से गेजेट को अपने साथ रखना भूल जाते हैं उन्‍हें शायद ये नहीं पता होता कि घोस्‍ट हंट करने के लिए उन्‍हें अंधेरे में ही जाना पड़ेगा। घोस्‍ट हंट के लिए लिड फ्लैश लाइट आपके पास होना बेहद जरूरी है जो कम पॉवर खर्च करें और ज्‍यादा बैकप दे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X