गिफ्ट देने की सोंच रहे हैं तो ये हैं 11 ऑनलाइन बेहतरीन गिफ्ट

By Rahul
|

फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्‍नैपडील की दिवाली डील्‍स के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा जिसमें से फ्लिपकार्ट को उपभोक्‍ताओं की काफी खरी खोटी भी सुननी पड़ी। इस साल लोगों में पिछले साल के मुकाबले ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ चुका है लोग मोबाइल फोन से लेकर टीवी फ्रिज तक ऑनलाइन खरीद रहे हैं।

इसके अलावा भारत में कई छोटी बड़ी ऑनलाइन गिफ्ट की शॉप हैं। इन्‍हीं में से आज हम आपके लिए 12 बेहतरीन गिफ्ट लाए हैं जो आप छोट से लेकर बड़ों को गिफ्ट कर सकते हैं।

Self-stirring mug

Self-stirring mug

सफर के दौरान ये मग आपके काफी काम आएगा क्‍योंकि इसमें कुछ भी मिलाने के लिए चम्‍मच की जरूरत नहीं पड़ेगी क्‍योंकि इसमें एक छोटा सा ब्‍लेड दिया गया है जो बटन दबाते ही कप में चलने लगता है यानी ये सफर के दौरान आपके काफी काम आ सकता है।
कीमत- 999 रुपए

Iron Man mouse

Iron Man mouse

ये देखने में आपको आयरन मैन मास्‍क की तरह लग रहा होगा मगर ये पीस माउस है। इसमें वैसे तो कोई खास फीचर नहीं दिया गया है बस इसकी डिजाइन ही इसे यूनीक बनाती है। अगर आप किसी आयरन मैन लवर को कुछ गिफ्ट करना चाहते है तो इससे अच्‍छा गिफ्ट और कोई नहीं हो सकता है।
कीमत- 5,999

Bandits
 

Bandits

ये कूल बैंडिट्स आपके बिखरे सामान को न सिर्फ एक जगह रखेंगी बल्‍कि कहीं बाहर जाने के दौरान आपका बैग स्‍पेस भी कम करेंगी।
कीमत- 749 रुपए

Earbud holder

Earbud holder

अक्‍सर अगर गाने सुनने से पहले आपको अपने इयरबड के तारों को सलझाना पड़ता है तो ये इयरबड होल्‍डर आपके काफी काम आ सकता है इसकी मदद से आप अपने इयरबड को आसानी से खोल सकते हैं।
कीमत- 249 रुपए

Smartphone holder

Smartphone holder

स्‍मार्टफोन को डेस्‍क या फिर किसी भी ऐसी जगह में रखने में काफी दिक्‍कत होती है जहां पर उसे फोटो फ्रेंम की तरह रखना पड़े, इस होल्‍डर की मदद से आप अपने स्‍मार्टफोन को कहीं भी रख कर मूवी का मज़ा ले सकते हैं।
कीमत- 499 रुपए

Cup warmer

Cup warmer

ठंड के मौसम में काम करते करते कब आपकी चाय ठंडी हो जाए इसका पता ही नहीं चलता, ये कम वार्मर आपकी दिक्‍कत दूर करने का सबसे सस्‍ता और आसान उपाए है। इसकी मदद से आप अपनी चाय या काफी को गर्म रख सकते हें
कीमत- 750 रुपए

Zip earphones

Zip earphones

जिन्‍हें इयरफोन के उलझने से काफी दिक्‍कत होती है उन्‍हें ये जिप इयरफोन काफी पसंद आएगा। जिप इयरफोन में चेन ऑप्‍शन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपनी संविधा अनुसार उसे एडजस्‍ट कर सकते हैं
कीमत- 890 रुपए

Potato clock

Potato clock

आलू में कितनी पॉवर होती है इसके बारे में तो आप सबने स्‍कूल में पढ़ा ही होगा। लेकिन इस क्‍लॉक की मदद से आपको यकीन भी हो जाएगा क्‍योंकि ये घड़ी आलू की मदद से चलती है। इसके लिए आपको क्‍लॉक में दिए गए तारों को आलू में लगाना पड़ता है।
कीमत- 399 रुपए

Photo puzzle

Photo puzzle

कोई भी तस्‍वीर लीजिए और उसे पज़ल में बदल दीजिए। आप जिसे भी गिफ्ट देना चाहते हैं उसकी फोटो को पज़ल में बदल कर उसे गिफ्ट कर सकते हैं।
कीमत- 425 रुपए

Night sky projector lamp

Night sky projector lamp

नाइट स्‍काई प्रोजेक्‍ट लैंप रात में आपके कमरे को गैलेक्‍सी की तरह बना देता है ये बच्‍चों को काफी पसंद आएगा।
कीमत- 799 रुपए

Hoten X Drone

Hoten X Drone

हेलीकॉप्‍टर से एक कदम आगे अब ड्रोन का जमाना आ गया है। फ्लायर बे का होटे एक्‍स ड्रोन बच्‍चों से लेकर बड़ों को गिफ्ट में दिया जा सकता है इसमें लिड लाइट भी लगी हुई है जिससे रात में भी इसे आप उड़ा सकते हैं।
कीमत- 2,724 रुपए

 
Best Mobiles in India

English summary
Here are a few gifting options that seem specially designed for this season. ...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X