जियोनी ए1 को 10 दिनों में 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर

जियोनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो रहा है हिट, 10 दिनों में 74,682 प्री-बुकिंग।

By Agrahi
|

चाइना की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस जियोनी ए1 लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार केवल 10 दिनों के अंदर ही जियोनी ए1 के लिए करीब 150 करोड़ रुपए तक का ऑर्डर मिला है। कंपनी का दावा है कि कुल प्रीबुकिंग 74,682 हुई है। बता दें कि जियोनी ए1 की प्रीबुकिंग 31 मार्च से 9 अप्रैल तक की गई थी।

 
जियोनी ए1 को 10 दिनों में 150 करोड़ रुपए का ऑर्डर

इस दौरान ग्राहकों को फोन पर दो साल की वारंटी के साथ कुछ उपहार भी दिए गए, जिसमें जेबीएल हेडफोन या स्विस मिलिट्री ब्ल्यूटूथ स्पीकर शामिल थे। जियोनी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविन्द आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, "प्रीबुकिग का यह आकंड़ा 8,000-25,000 रुपये की रेंज की किसी भी फोन से अधिक है। यह फोन एडवांस सेल्फी क्षमता और लंबी बैटरी लाइफ से युक्त है।"

 

ओप्पो एफ3 प्लस शानदार बैटरी परफॉरमेंसओप्पो एफ3 प्लस शानदार बैटरी परफॉरमेंस

इस फोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस डिवाइस में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले राउंड ऑफ ग्लास के साथ है। इसमें 2GHz पी10 हेलियोस प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee A1 receives order of rs 150 crore in just 10 days. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X