जियोनी ईलाइफ एस 5.5: दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन

|

चाइनीज स्‍मार्टफोन हमेशा से ही भारतीय उपभोक्‍ताओं की पसंद रहे हैं बस अंतर इतना है पहले जहां चाइनीज स्‍मार्टफोन एक खास तबके की पहचान हुआ करते थे। लेकिन क्‍या आप जानते हैं, शायद ही कोई ऐसा स्‍मार्टफोन होगा जिसमें चाइना का कोई पार्ट न लगा हो।

पढ़ें: 2000 से कम दामों में मिल रहे हैं ये 10 फोन

खैर हम बात कर रहे थे चाइनीज स्‍मार्टफोन की, इस समय चाइना की कई बड़ी-बड़ी कंपनिया भारत में अपने हैंडसेट उतारने में लगी हुईं हैं इन्‍हीं में से एक हैं जियोनी जिसने दुनिया का सबसे पतला स्‍मार्टफोन ई लाइफ एस 5.5 इंडियन मार्केट लांच किया है। हम आपको बात दें जियोनी चाइना की प्रीमियम स्‍मार्टफोन कंपनी है। जियोनी का ईलाइफ एस 5.5 स्‍मार्टफोन 22,999 रुपए में लांच किया है। आईए देखते हैं क्‍या इस कीमत में इसे खरीदना बेहतर सौदा होगा।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स के 10 फोन जो आपके पॉकेट में बिल्‍कुल फिट बैठेंगे

Look and Feel

Look and Feel

जियोनी ईलाइफ एस 5.5 का लुक देखते हैं काफी प्रोफेशनल है, इसके किनारे काफी स्‍लिम हैं, 135 ग्राम के ई लाइफ एस 5.5 को ए‍क हाथ से आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। फोन के एक किनार वाल्‍यूम कंट्रोल बटन और दूसरे किनारे माइक्रोसिम स्‍लॉट दिया गया है। वहीं फोन के नीचे की ओंर यूएसबी पोर्ट और ऊपर की 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।

Display

Display

ईलाइफ एस 5.5 में 5 इंच की फुल एचडी एमोल्‍ड स्‍क्रीन दी गई है जो 441 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है। जियोनी की स्‍क्रीन और सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 की स्‍क्रीन काफी मिलती जुलती है।

Camera
 

Camera

ई लाइफ एस 5.5 में 13 मेगापिक्‍सल का ऑटो फोकस कैमरा और लिड फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं वीडियो कॉल के लिए 5.0 मेगापिक्‍सल का ऑटो फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा फोन में दिए गए कैमरे से 95 डिग्री अल्‍ट्रा वाइड एंगल की मदद से ग्रुप सेल्‍फी बड़े आराम से ले सकते हैं। फोन में ढेरों कैमरा सेटिंग दी गई है जिसमें आप रेज्‍यूलूशन बदलने से लेकर कई फिल्‍टर, एक्‍सपोजर, आईएसओ तक बदल सकते हैं।

Battery

Battery

ई लाइफ एस 5.5 में 2300 एमएएच की नॉन रिमूवल बैटरी लगी हुई है जो जाहिर सी बात है फोन से भी पतली होगी। यहां तक फोन में दिए गए हेडफोन जैक का साइज भी फोन के किनारों के साइज के बाराबर लगता है।

Os and hardware

Os and hardware

ई लाइफ एस 5.5 में 1.7 गीगाहर्ट का आक्‍टाकोर प्रोसेसर और साथ में 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंड्रायड 4.2 ओएस पर रन करने वाले जियोनी एस 5.5 में जावा सपोर्ट के साथ बेहतरीन यूआई दिया गया है।

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/S4X5cWjoPhY" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X