2 जीबी रैम वाला जियोनी F103 हुआ लांच, जानिए इसके फीचर

By Super
|

प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में एफ103 मोबाईल उतारा है। यह मोबाईल भारत में उपयोग होने वाले दोनों ही एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट लॉन्च कार्यक्रम के अवसर पर जियोनी इंडिया के जनरल मैनेजर तिमिर बरण आचार्य ने कहा, "एफ सीरीज के जरिए हमने एक ही डिवाइस में डिजाइन और परफॉर्मेंस का शानदार तालमेल हासिल कर लिया है।

पढ़ें: बेस्‍ट 4जी ड्युल सिम स्‍मार्टफोन

जियोनी एफ103 एक पावरफुल और शानदार दिखने वाला डिवाइस है जो अच्छी परफॉर्मेंस तो देता ही है, साथ में यूजर के स्टाइल को भी बढ़ाता है।" आपको बताते चले कि बाजार में जियोनी ए103 का मुकाबला श्याओमी रेडमी नोट 4जी, लेनेवो के3 नोट एवं मोटोरोला मोटो जी (थर्ड जेन) से रहेगा। इसकी मोबाईल की प्रमुख विशेषता है-ग्लास बैक पैनल एवं मेटल फ्रेम। चलिए इसकी अन्य विशेषताओं से भी आपको अवगत करवा देते हैंः

2 जीबी रैम वाला जियोनी F103 हुआ लांच, जानिए इसके फीचर

डयूल सिम फोनः यह डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन में है।
डिस्प्लेः स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रैच से बचाने के लिए ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन भी उपलब्ध करवाया गया है।
साइजः हैंडसेट का डाइमेंशन 146x70.3x7.95 मिलीमीटर है।
ओएसः यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर अमिगो 3.0 स्किन का उपयोग किया गया है।
प्रोसेसरः इस मोबाईल में 64-बिट 1.3 क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।
रैमः इसमें 2जीबी का रैम दिया गया है।
कैमराः जियोनी एफ103 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है तथा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
इंटरनलः इस मोबाईल 16जीबी की इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटीः 4जी, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3जी, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी आदि कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
बैटरीः इसमें 2400 एमएएच की बैटरी है।
रंगः यह मोबाईलः पर्ल व्हाइट, डॉन व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट मार्केट में मिलेगा।
मूल्यः इसकी कीमत 9,999 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee has expanded its smartphone portfolio with the launch of the new F103 smartphone. Priced at Rs. 9,999, the handset will be going on sale in India soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X