जियोनी एम6एस प्लस लॉन्च, इसमें है 6020mAh बैटरी

जियोनी का नया स्मार्टफोन एम6एस प्लस लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में है 6020mAh बैटरी।

By Agrahi
|

जियोनी का एम6एस प्लस स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। कंपनी का यह फोन चाइना में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन कुछ बेहद खास और आकर्षक फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमी सीएनवाय 3499 यानी करीब 32,800 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। फोन की सेल 2 मई से शुरू होगी।

28 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है नोकिया 3310, उम्मीद से महंगे हो सकते हैं दाम28 अप्रैल को लॉन्च हो रहा है नोकिया 3310, उम्मीद से महंगे हो सकते हैं दाम

जियोनी एम6एस प्लस लॉन्च, इसमें है 6020mAh बैटरी

एम6एस प्लस स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इसमें 6020mAh बैटरी दी गई है। यह फोन का हाईलाइट फीचर भी है। बैटरी पॉवर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक दिन से अधिक का लाइफटाइम देती है। साथ ही फोन हैवी काम करने में रोएगा नहीं।

जियोनी एम6एस प्लस लॉन्च, इसमें है 6020mAh बैटरी

जियोनी के इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी ऑनदेल AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 1.95GHz स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया है। इस फोन की रैम 6जीबी की है। फोन का फिलहाल तो एक ही माइनस पॉइंट लगता है, वो है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है, जो कि फोन के बैक पैनल में कैमरा मोड्यूल के नीचे दिया गया है।

जियोनी एम6एस प्लस दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है। यह फोन 64जीबी और 256जीबी के दो इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee M6S Plus with 6020mAh battery announced: Specs, price, features and more. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X