5000mAh बैटरी के साथ 15 नवंबर को लॉन्च होगा Gionee M7 Power

By Agrahi
|

भारत में पिछले दिनों काफी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, साथ ही आने वाले हफ्ते में भी कई फोन लॉन्च होने को हैं. स्मार्टफोन कंपनियों ने मीडिया इंवाईट भेजना शुरू कर दिया है. आज हम बात कर रहे हैं Gionee M7 Power की जो कि 15 नवंबर को लॉन्च हो रहा है.

स्मार्टफोन कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चाइना में सितंबर में लॉन्च किया था, जिसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन की खास बात है इसकी 5000mAh की बैटरी.

5000mAh बैटरी के साथ 15 नवंबर को लॉन्च होगा Gionee M7 Power

रिलायंस जियो : 399 रु के रिचार्ज पर कैसे पाएं 2,599 रुपए का कैशबैक?रिलायंस जियो : 399 रु के रिचार्ज पर कैसे पाएं 2,599 रुपए का कैशबैक?

जियोनी एम7 पॉवर स्मार्टफोन फुल व्यू 18:9 डिस्प्ले के साथ आता है. इस बिग स्क्रीन स्मार्टफोन में बिग बैटरी दी गई है. कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत भारत में 19,999 रुपए तक हो सकती है.

जियोनी के इस स्मार्टफोन में हाई ग्रेड 6 सीरीज एलुमिनियम बैक शेल दी गई है. इस फोन के बैक में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. जियोनी एम7 स्मार्टफोन के तीन कलर वैरिएंट हैं, जिनमें गोल्ड, ब्लैक और डार्क ब्लू कलर शामिल हैं.

Gionee M7 power स्मार्टफोन 6.0 इंच की फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आता है, इसका रेजोल्यूशन 1440*720 पिक्सल है. यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. इस फोन की हाईलाइट इसकी 5000mAh बैटरी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है, इसके स्थ फोन में अड्रेनो 505 ग्राफ़िक्स यूनिट है. फोन में 4 जीबी की दमदार रैम है और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रा कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फोन में है. इसमें एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ओएस है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee M7 power smartphone to launch on 15th november in India. Company had launched this smartphone in China last September.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X