चार कैमरों के साथ आएगा जियोनी एस10, 26 मई को होगा लॉन्च

जियोनी का नया स्मार्टफोन 26 मई को होगा रिलीज़, चार कैमरे के साथ आता है यह स्मार्टफोन।

By Agrahi
|

जियोनी का एस10 और एस10 प्लस स्मार्टफोन पर हाल ही में कई रुमर्स आने लगे हैं। पिछले हफ्ते जियोनी एस10 को चाइना रेगुलेटरी अथॉरिटी TENAA पर स्पॉट किया गया था। लीक की मानें तो कहा जा रहा है कि फोन फ्रंट और बेक दोनों ओर डूअल कैमरा के साथ आएगा। हालाँकि फ़िलहाल कुछ कन्फर्म नहीं है।

चार कैमरों के साथ आएगा जियोनी एस10, 26 मई को होगा लॉन्च

जियोनी ने अब एक टीज़र पोस्टर रिवील किया है, जो कि कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च का है। यह नया फोन और कोई नहीं बल्कि शानदार जियोनी एस10 ही है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च 26 मई को रखी गई है।

कंपनी के इस फोन की तस्वीर में डूअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का बैक तस्वीर में नहीं देखा जा सकता है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि यह डूअल रियर कैमरा के साथ आएगा या नहीं।

ऑफिसियल पोस्टर के अलावा जियोनी एस10 की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई है, जो कि इन्टरनेट पर काफी देखा जाता है।

मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन

मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन

फोन की लीक हुई तस्वीरों पर गौर करें तो यह फोन मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, जिसमें यू शेप का ऐन्टेना डिज़ाइन दिया है। कंपनी के लोगो पर एक राउंड सर्किल भी दिया गया है, जो कि इसके बैक में है। कहा जा सकता है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है।

नया कलर वैरिएंट

नया कलर वैरिएंट

स्मार्टफोन निर्माताओं में अब यह एक तरह का ट्रेंड बन गया है कि वो नए और यूनीक कलर वैरिएंट में अपने फोन पेश करते हैं। जियोनी ने भी इसी को फॉलो करते हुए नए जियोनी एस10 में दो नए कलर गोल्ड और जेंटल ग्रीन पेश किए हैं।

ऑप्टिक्स
 

ऑप्टिक्स

जैसे कि हमने पहले भी आपको बताया है, जियोनी एस10 क्वाड कैमरा के साथ आएगा। फोन का डूअल रियर कैमरा सेटअप कैमरा 16एमपी और 8एमपी सेंसर का हो सकता है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 12एमपी और 8एमपी सेंसर के साथ आएगा।

ये हैं अन्य स्पेक्स

ये हैं अन्य स्पेक्स

जियोनी एस10 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 2.5GHz प्रोसेसर दिया गया है। फोन की रैम भी काफी दमदार है, इसमें 6जीबी की रैम होगी। साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी 64जीबी की होगी।

सॉफ्टवेयर और बैटरी पॉवर

सॉफ्टवेयर और बैटरी पॉवर

जियोनी का आने वाला यह स्मार्टफोन जियोनी एस10 एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 3450 mAh की बैटरी हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gionee S10 with four cameras to launch on May 26. Read more about this smartphone in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X