जियोनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी जल्द ही अपने 6 स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करेगी, अब जियोनी ने ये फोन लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने चाइना में 26 नवंबर को लॉन्च किया है। कंपनी के लॉन्च किए हुए यह सभी 6 स्मार्टफोन फुलव्यू डिज़ाइन ट्रेंड के साथ आते हैं।
Gionee के लॉन्च हुए इन नए स्मार्टफोन में Gionee S11, S11s, M7 Plus, M7 Mini, F6 और F205 शामिल हैं। यह सभी स्मार्टफोन फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनमें से जियोनी एस11 के भारत में लॉन्च होने की भी खबरें हैं जल्द ही यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है।
Mobile Data Saving: बेस्ट टिप्स और आसान ट्रिक्स
Gionee S11s
जियोनी का स्मार्टफोन S11s करीब 6 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है, जैसा कि हमने बताया यह स्मार्टफोन फुल व्यू FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 2160*1080 पिक्सल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस ग्लास और मेटल का बना है और इसका लुक काफी आकर्षक है। इस फोन में डूअल रियर कैमरा है जो कि 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा भी डूअल सेंसर्स के साथ आता है इसमें 16मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक पी30 एसओसी है और इसकी रैम 6जीबी की है, जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की है। फोन में 3600mAh की बैटरी है और यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Gionee S11
जियोनी का स्मार्टफोन जियोनी एस11 काफी कुछ एस11एस से मिलता है। इनमें बेहद कम अंतर आपको नजर आएंगे। इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलिओ पी23 प्रोसेसर है और इसकी रैम 4जीबी की है। यह फोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में क्वाड कैमरा हैं, जिनमें फ्रंट में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल सेंसर हैं। फोन के रियर में 16मेगापिक्सल और 5मेगापिक्सल सेंसर हैं। इसका डिस्प्ले 5.99 इंच का FHD+ है। इसमें 3410mAh बैटरी है। इसकी कीमत 1799 युआन है जो कि करीब 17,500 रुपए तक होगी।
Gionee M7 Plus
जियोनी एम7 प्लस में 6.43 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6जीबी की रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसमें रियर में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 4399 युआन है जो कि करीब 43,000 रुपए तक की होगी।
Gionee M7 mini
जियोनी एम7 मिनी को स्टील 3 नाम से भी जाना जाता है। यह फोन एम7 प्लस का ही लाइट वर्जन है। इस फोन में 5.5 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले है। इस फोन में दी गई है 3जीबी की रैम और 32जीबी इंटरनल स्पेस है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी है। फोन की बैटरी 4000mAh की है और इस फोन की कीमत 1399 युआन यानी कि करीब 13,700 रुपए है।
Gionee F6
जियोनी का स्मार्टफोन जियोनी एफ6 को एस1 लाइट भी कहा जा रहा है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 453 प्रोसेसर है और इसकी रैम 3जीबी की है। यह फोन 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इस फोन में 5.7 इंच की HD+ 1440*720 पिक्सल फुल व्यू डिस्प्ले होगी। यह फोन रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी 2970mAh बैटरी, फोन को बेहतर बैकअप देगी।
Gionee F205
जियोनी एफ205 स्मार्टफोन में 5.45 इंच की HD+ फुलव्यू डिस्प्ले है, इस फोन में मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर भी दिया गया है। इस फोन में 2जीबी की रैम दी गई है और इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसका फ्रंट कैमरा 5मेगापिक्सल का है।
लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्दी गिज़बोट फेसबुक पेज
तो चलिए देखते हैं कैसा है इनका डिज़ाइन और क्या कुछ खास है इन स्मार्टफोन में सबसे पहले शुरुआत करते हैं जियोनी के स्मार्टफोन S11s से।
Gizbot Hindi में टेक्नालॉजी की दुनिया से जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए Subscribe to Hindi Gizbot.