भाग लीजिए GizBot Giveaway प्रतियोगिता में और जीतिए फ्री गूगल नेक्‍सस 6

|

2015 में एक बार फिर गिजबोट आपके लिए नया एंड्रायड स्‍मार्टफोन जीतने का सुनहरा मौका लाया है जो किसी एक लकी गिजबोट रीडर को दिया जाएगा। इस बार गिजबोट गिवअवे प्रतियोगिता में भाग लेकर आप जीत सकते हैं गूगल का लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 6। ये प्रतियोगिता यूएसी ब्राउजर के मिलकर आयोजित की जा रही है जो पॉपुलर एंड्रायड ब्राउजर है, ये न सिर्फ आपको फास्‍ट ब्राउजिंग स्‍पीड देता है बलकि इसमें डाउनलोडिंग से लेकर फेसबुक एक्‍सेस करने के कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।

यूएसी ब्राउजर में फेसबुक स्‍मार्ट तरीके से यूज़ करने के लिए आपको अपने फोन में यूसी ब्राउजर ओपेन करना होगा उसमें दिए गए फेसबुक ऑप्‍शन में लॉगइन करना होगा इसके लिए "Menu - Add-on - Facebook - Facebook Notification" ऑप्‍शन में जाकर आप रियल टाइम नोटिफिकेशन पा सकते हैं। तो अगर आप भी अपने फोन में स्‍लो ब्राउजर स्‍पीड से परेशान है तो यूसी ब्राउजर एंड्रायड स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही नीचे दिए गए कुछ आसान सवालों के जवाब देकर आप नेक्‍सस 6 भी जीत सकते हैं।

a Rafflecopter giveaway

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सबसे पहले

स्‍टेप 1:अपने फेसबुक एकाउंट या फिर मेल आईडी डालकर लॉगइन करें
स्‍टेप 2: इसके बाद स्‍क्रीन में आने वाली सभी स्‍टेप को फॉलो करते हुए ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍कोर लें।
स्‍टेप 3: गिजबॉट और यूएसी ब्राउजर इंडिया के पेज को लाइक करें।
स्‍टेप 4: गिवअवे प्रतियोगिता को अपने ट्विटर एकाउंट, फेसबुक एकाउंट और ईमेल के द्वारा दोस्‍तों को शेयर करें।
स्‍टेप 5: यू सी ब्राउजर ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें।

गूगल नेक्‍सस 6 में दिए गए फीचर
5.9 इंच की स्‍क्रीन
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 805 क्‍वॉड कोर 2.7 गीगाहर्ट प्रोसेसर
एंड्रीनो 420 जीपीयू
एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप
13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
32 जीबी इंटरनल मैमोरी, 3 जीबी रैम
नॉन रिमूवल 3220 एमएएच बैटरी

UC+: HTML5, WebApp and Add-ons

UC+: HTML5, WebApp and Add-ons

यूसीवेब के यूसी+ ओपेन प्‍लेटफार्म में कई नए ऐड ऑन प्‍लेटफार्म दिए गए हैं साथ ही कई बुकमार्किंग ऑप्‍शन दिए गए हैं। यूसी ब्राउजर के नए 9.2 वर्जन एंड्रायड प्‍लेटफार्म में क्‍यूआर कोड का नया ऑप्‍शन भी दिया गया है।

Download management

Download management

ब्राउजर में दिया गया डाउनलोड मैेनेजर की मदद से आप ऑफलाइन भी पेज देख सकते हैं, इसके अलावा डाउनलोड को रिज्‍यूम और पॉज़ भी कर सकते हैं।

Data compression
 

Data compression

ब्राउजर में दिए गए डेटा कंप्रेशन ऑपशन की मदद से आप अपने फोन का डेटा सेव कर सकते हैं।

Cloud system

Cloud system

क्‍लाउड सिस्‍टम की मदद से ब्राउजर सबसे नजदीकी सर्वर में डेटा भेजता है जिसकी वजह से ब्राउजर लोडिंग टाइम कम लगता है।

Sharing

Sharing

ब्राउजर में फेसबुक, ट्विटर के अलावा कई शेयरिंग ऑप्‍शन दिए गए हैं।

AutoPager

AutoPager

ऑटोपेजर ब्राउजर में कुछ भी पढने के दौरान आपको एक अलग अनुभव मिलता है। अगर आप पेज के लास्‍ट में कुछ पढ रहे हैं तो ये ऑटो लोड होकर आपको नीचे स्‍क्रॉल करने की सुविधा देता है।

Real-Time, Customizable Notifications

Real-Time, Customizable Notifications

अगर आप यूसी ब्राउजर में फेसबुक यूज़ करते हैं तो आपको इंस्‍टेंट नोटिफिकेशन मिलेंगे।

Increased Download Speeds

Increased Download Speeds

ब्राउजर में फास्‍ट डाउनलोड स्‍पीड दी गई है जो स्‍लो कनेक्‍शन में भी फास्‍ट डाउनलोड स्‍पीड देता है।

General Improvements

General Improvements

ब्राउजर में हिन्‍दी भाषा सपोर्ट के अलावा बेहतर टाइपिंग एक्‍सपीरियंस यूजर को मिलेगा।

Save Page Add-on

Save Page Add-on

यूसी ब्राउजर के नए वर्जन में पेज सेव करने का नया ऐड ऑन दिया गया है।

प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले इन बातों का ध्‍यान रखें
1- गिजबोट गिवअवे प्रतियोगिता के विजेता का चयन रेंडम सलेक्‍शन द्वारा किया जाएगा।
2- एक विजेता को एक गूगल नेक्‍सस 6 स्‍मार्टफोन मिलेगा।
3- विजेता का चयन रेफलकॉप्‍टर विजिट द्वारा किया जाएगा।
4- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फेक ईमेलआईडी प्रयोग करने वाले को प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा इसलिए उसी मेल आईडी का प्रयोग करें जिस आईडी से हम आप से संपर्क कर सकें।

5- प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको गिजबॉट के फैन पेज को लाइक करना होगा साथ ही ट्विटर में फॉलो भी करना होगा।
6- इससे आपको 10 एक्‍ट्रा प्‍वाइंट मिलेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेते समय #GizbotGiveaway हैश टैग का प्रयोग करना न भूलें।
7- अगर आप विजेता के रूप में चुने जाते हैं तो ई-मेल द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा।
8- विजेता को 7 दिनों के अंदर संपर्क करना होगा, अगर विजेता 7 दिनों के अंदर संपर्क नहीं करता तो किसी और को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
9- प्रतियोगिता में भाग लेते समय सही-सही जानकारी भरें। ये हैंडसेट प्रमोशन गिवअवे के तहत दिया जा रहा है, एलजी और गिजबोट वारंटी, एक्‍सचेंज और कस्‍टमर सर्विस के लिए जिम्‍मेदार नहीं होंगे।
10- प्रतियोगिता में भाग लेने की आखिरी तारीख जनवरी 2015 है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Hey Folks! Once again we are back with some goodies and exciting chance for you to win another amazing and mind blowing smartphone from GizBot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X