गिज़बोट ने भी लिया आईस बेकैट चैलेंज

By Rahul
|

आइस बकेट चैलेंज का खुमार इस समय पूरी दुनिया में छाया हुआ है मशहूर सेलेब्‍स से लेकर कई दूसरी हस्‍तियां भी ये चैलेंज ले रही हैं लेकिन इससे पहले आपके लिए ये जानना बेहद जस्‍री हैकि आखिर ये आई बकेट चैलेंज होता क्‍या है।

क्‍या होता है आईस बेकैट चैलेंज
इस चैलेंज में आपको अपने ऊपर ठंडे पानी से भरी बाल्‍टी उड़ेलनी होती है। लेकिन इससे पहले आपको अपने दोस्‍तों को ये चैलेंज देना होता है इसी तरह से ये क्रम आगे बढ़ता रहता है। लेकिन अगर आपके दोस्‍त इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्‍हें 6000 रुपए एएलएस एसोसिएशन को डोनेट करने पड़ते हैं। इस चैलेंज की शुरुआत अमरीकी बेसबाल खिलाड़ी और एएलएस से पीडित मरीज पीटे फ्राटेस ने की थी जिसके बाद दूसरे लोगों के बीच ये चैलेंज पूरा करने की होड़ लग गई।

एएलएस फाउंडेशन इस बीमारी के बारे में काफी समय से लोगों के बीच जागरुक्‍ता फैला रहा है, इसी तरह गिज़बोट ने भी इस चुनौती को स्‍वीकारने की ठानी जिसके चलते हमने 9 प्रतिभागियों को ये चैलेंज करने के लिए चुना। इतना ही नहीं गिज़बोट टीम ने एएलएस फाउंडेशन में टीम की तरफ से 35 डॉलर डोनेट भी किए।

Video 1:

1

आईस बेकैट चैलेंज 1

2

आईस बेकैट चैलेंज 2

3

आईस बेकैट चैलेंज 3

4

आईस बेकैट चैलेंज 4

5

आईस बेकैट चैलेंज 5

6

आईस बेकैट चैलेंज 6

7

आईस बेकैट चैलेंज 7

8

आईस बेकैट चैलेंज 8

9

आईस बेकैट चैलेंज 9

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X