Glance: एक बेहतरीन लॉकस्क्रीन सर्विस, जहां पूरी होगी मल्टीमीडिया की सभी जरूरत

|

स्मार्टफोन, हमें बाहरी दुनिया से जोड़ने का एक बेहतरीन माध्यम है। मोबाइल पर आप किसी भी समय मल्टीमीडिया कॉन्टेंट्स जैसे न्यूज़ ऐप्लीकेशन्स, वेब ब्राउज़र्स या वीडियोज़ के ज़रिए देश-दुनिया के खबरों से अपडेट रहते हैं। हालांकि, मल्टीपल सोर्स से इंफोर्मेशन मिलना एक अच्छी बात है लेकिन किस न्यूज़ सर्विस पर भरोसा किया जाए, ये जांचना थोड़ा मुश्किल काम है।

Glance: एक बेहतरीन लॉकस्क्रीन सर्विस, जहां पूरी होगी मल्टीमीडिया की सभी जरूरत

हमने बहुत सारी न्यूज़ ऐप्स को जब हमने विश्वसनीयता की कसौटी पर परखा तो हमें Glance एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म लगा। Glance एक ऐसी यूनीक लॉकस्क्रीन सर्विस है जहां आपकी हर मल्टीमीडिया ज़रूरत जैसे टॉप न्यूज़, लेटेस्ट वीडियोज़, ट्रेंडिंग स्टोरीज़ की सर्च पूरी हो जाती है। Glance की ख़ासियत ये है कि ये ग्राफिक्स और वीडियोज़ के ज़रिए भारी-भरकम और बड़े आर्टिकल्स को काफी सरल तरीके से आप तक पहुंचाती है।

फोन की लॉक्सक्रीन पर न्यूज़ एक्सेस

दिलचस्प बात है कि आपको अपने हैंडसेट की लॉक्सक्रीन पर ही ज़रूरी न्यूज़ की जानकारी मिल जाती है। यानि Glance के कारण आपको डिवाइस अनलॉक> न्यूज़ ऐप्स को खोलना> न्यूज़ कैटेगरीज़ पर टैप करना> न्यूज़ पर क्लिक करना, इस प्रोसेस से नहीं गुज़रना पड़ता है। बस आपको अपने स्मार्टफोन की लॉकस्क्रीन पर दी गई न्यूज़ की हेडलाइन पर क्लिक करना है और आपको न्यूज़ का एक्सेस मिल जाएगा।

Glance: एक बेहतरीन लॉकस्क्रीन सर्विस, जहां पूरी होगी मल्टीमीडिया की सभी जरूरत

आसान फॉर्मेट

दूसरी न्यूज़ ऐप्लीकेशन्स के मुकाबले Glance लॉकस्क्रीन सर्विस काफी इज़ी फॉर्मट को फॉलो करती है। जहां दूसरे ऐप्लीकेशन्स में एक ही जगह पर काफी सारी इंफॉर्मेशन होती है वहीं, Glance सीधे फैक्ट्स को बताती है। साथ ही इसमें एचडी इमेज और वीडियोज़ का इस्तेमाल किया जाता है।

Glance: एक बेहतरीन लॉकस्क्रीन सर्विस, जहां पूरी होगी मल्टीमीडिया की सभी जरूरत

Glance आपको एक बार में सिर्फ एक ही न्यूज़ का मैसेज देती है और वो भी एक इंट्रस्टिंग तरीके से। जिससे न्यूज़ को पढ़ना काफी आसाना हो जाता है। बिना अपने डिवाइस को अनलॉक किए आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर वीडियोज़ को भी स्ट्रीम कर सकते हैं।

सही और सटीक खबर

Glance आपको ढेर सारी खबरें दिखाने की बजाए ऐसी खबरें दिखाता है जो वाकई ज़रूरी होती है। कई डिजीटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म्स ऐसे होते हैं जो आपका ध्यान खींचने के लिए कुछ फेक या मसालेदार हेडलाइन्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन Glance आपको वेरिफाइड, स्टीक और सही खबरों की जानकारी देता है। लॉकस्क्रीन पर कोई भी खब़र दिखाने से पहले Glance उसके फैक्ट्स और विश्वसनीयता की जांच करता है। Glance के कारण आप क्रिस्प जानकारी पा सकते हैं, इससे आपके समय की भी बचत होती है।

कस्टमाइज़्ड न्यूज़ एक्सपीरियंस

Glance आपको आपकी भाषा में न्यूज़ सिलेक्ट करने का ऑप्शन देता है। आप इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में Glance न्यूज़ को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इससे आप न्यूज़ से खुद को ज़्यादा कनेक्ट कर पाते हैं। Glance साल 2020 में और भी भाषाओं का सपोर्ट देने वाला है। Glance बड़ी आसानी से आपके फोन की लॉकस्क्रीन पर रन होता है। ये आपको एक लैग फ्री और स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

Glance: एक बेहतरीन लॉकस्क्रीन सर्विस, जहां पूरी होगी मल्टीमीडिया की सभी जरूरत

ख़ास बात ये है कि ये ज़्यादा डेटा का भी इस्तेमाल नहीं करता है। Glance लॉकस्क्रीन सर्विस अब कई एंड्रॉयड डिवाइसेस पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिनमें शाओमी की रेडमी नोट सीरीज हैंडसेट्स, सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज, एम-सीरीज, वीवो स्मार्टफोन्स आदि हैंडसेट्स शामिल हैं। इन डिवाइसेस पर Glance प्री-इंस्टॉल्ड आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
When we tested a lot of news apps, we found Glance to be a reliable platform. Glance is such a unique lockscreen service where your every multimedia need such as top news, latest videos, trending stories are fulfilled.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X