क्या आपने glance app का इस्तेमाल किया है...?

|

हर किसी को अपने स्मार्टफोन्स में अलग अलग लॉक स्क्रीन कॉन्टेंट लगाना पसंद होता है। लेकिन कैसा हो जब आपका लॉक स्क्रीन कॉन्टेंट खुद-ब-खुद बदलता रहे और आपको हर बार मज़ेदार बैकग्राउंड अपनी स्क्रीन पर दिखें। ऐसा संभव हो सकता है लॉक स्क्रीन ऐप Glance के कारण। आज इसी ऐप को लेकर हम अपना एक्सपीरियंस आपसे शेयर करेंगे।

क्या आपने glance app का इस्तेमाल किया है...?

मैं Samsung A80 स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रही हूं और इसमें पहले से ही मौजूद ग्लांस मुझे हर बार एक नए लॉक स्क्रीन कॉन्टेंट को देखने का मौका देती है। जब भी मैं सुबह उठती हूं और मुझे अपने फोन पर हररोज़ एक नई खूबसूरत तस्वीर दिखती है। कभी-कभी तो ये कॉन्टेंट एक छोटी वीडियो के फॉर्मेट में होता है। यानि अब मुझे अपने फोन के बैकग्राउंड के लिए नई नई तस्वीरें खोजने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

Glance के बारे में कुछ खास

Glance के बारे में कुछ खास

अगर आप शाओमी या सैमसंग यूज़र हैं तो बेहद लकी हैं क्योंकि इसमें पहले से glance मौजूद है। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो सैमसंग यूज़र्स स्क्रीन सेटिंग्स पर जाएं और वहां जाकर लॉक स्क्रीन स्टोरीज़ को टर्न ऑन करें। वहीं, शायोमी यूज़र्स सेटिंग्स में जाकर Wallpaper Carousel को ऑन करें। आइए चलिए हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं जो हमें Glance के बारे में सबसे ज़्यादा अच्छी लगी।

1) खूबसूरत पिक्चर्स
 

1) खूबसूरत पिक्चर्स

मुझे हर दिन ही अपना फोन अब नया लगता है क्योंकि मुझे हर रोज़ नई तस्वीरें देखने को मिलती है जो काफी खूबसूरत होती हैं। चाहें कोई ट्रैवल स्टोरी हो या कोई न्यूज़ आर्टिकल ये मुझे बहुत ही क्रिस्प और खूबसूरत अंदाज में देखने को मिलते हैं।

2) अपने कैटगेरी चुनें

Glance पर काफी अलग अलग कैटेगरी के बहुत सारे कॉन्टेंट उपलब्ध हैं जैसे ट्रैवल, स्पोर्ट्स, फैशन, वाइल्डलाइफ। अच्छी बात ये है कि मैंने glance में अपनी प्रेरिफेरेंस सेट करली जिसके बाद वो मेरी पसंद के मुताबिक ही कॉन्टेंट शो करता है।

3) लोकल भाषाओं को सपोर्ट

3) लोकल भाषाओं को सपोर्ट

हम लोग अधिकतर अपनी लोकल भाषा में ही कॉन्टेंट देखना पसंद करते हैं। तो ये लोकल भाषाओं को भी सपोर्ट करता है जैसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी आदि।

4. शॉर्ट वीडियो कॉन्टेंट

किसी भी स्टोरी के बारे में ज्यादा जानने के लिए मुझे हैडलाइन से नीचे या बाई ओर ड्रैग करना पड़ता है। जिसके बाद अपने आप मुझे एक कॉन्टेंट से जुड़ी शॉर्ट वीडियो मिल जाती है।

मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है Glance TV Originals जिसके कारण मुझे दो मिनट के टीवी शोज़ देखने को मिल जाते हैं। ये शोज़ फैशन टिप्स, पर्सनल केयर, फिटनेस, ह्यूमर आदि से जुड़े होते हैं।

5) वैरायिटी

5) वैरायिटी

मुझे हमेशा जानने की इच्छा रहती है कि अब नया कॉन्टेंट आना वाला है। क्योंकि इसमें सिर्फ स्टोरीज़ नहीं बल्कि गेम, म्यूज़िक सुनना या टीवी देखना भी ऑफर किया जाता है। इसमें बहुत वैरायिटी एवलेबल हैं।

6) रेलिवेंट और सुविधाजनक

Glance अब मेरी ज़िदंगी का खूबसूरत सा हिस्सा बन गया है। ये मेरे एंटरटेनमेंट, न्यूज़ और सकारात्मकता का सोर्स बन चुका है। खास बात ये है कि मुझे उन सबके लिए कोई अलग एफर्ट्स नहीं लगाने पड़ते।

पहले मुझे इन सबके लिए फोन अनलॉक करना पड़ता था और काफी ऐप्स को ब्राउज़ करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। ये वाकई बहुत इनोवेटिव ऐप है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Everyone likes to have different lock screen content in their smartphones. But how about when your lock screen content changes automatically and every time you see a fun background on your screen. This may be possible due to the lock screen app Glance. Today, with this app, we will share our experience with you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X