BSNL यूुजर्स के लिए खुशख़बरी, अब अमेजन प्राइम सब्शक्रिप्शन मिलेगा फ्री

|

आजकल भारत में टेलिकॉम कंपनियों के बीच काफी प्रतिस्पर्घा चल रही है। इस रेस में जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां काफी आगे चल रही है। इस रेस में भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल भी पीछे नहीं रहना चाहती है। लिहाजा, वो भी अपने यूजर्स के लिए नए प्लान और सुविधाएं ला रही है।

BSNL यूुजर्स के लिए खुशख़बरी, अब अमेजन प्राइम सब्शक्रिप्शन मिलेगा फ्री

BSNL का नया प्लान

अब बीएसएनएल ने एयरटेल और वोडाफोन की तरह अपने यूजर्स को एक साल तक अमेजन प्राइम सर्विस फ्री देने का फैसला किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने सोमवार को अमेजन के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसका सीधा फायदा बीएसएनएल के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को होगा।

यह भी पढ़ें:- Jio, Airtel और Voda को BSNL के इस नए पोस्टपेड प्लान से मिलेगी कड़ी टक्करयह भी पढ़ें:- Jio, Airtel और Voda को BSNL के इस नए पोस्टपेड प्लान से मिलेगी कड़ी टक्कर

क्या-क्या होगा फायदाक्या-क्या होगा फायदा

लाभ कैसे उठाएं

अब सवाल उठता है कि इस सुविधा का फायदा कैसे उठाएं। यानि कि यूजर्स अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का फायदा कैसे उठाएं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसके लिए क्लेम कर सकते हैं।

स्टेप 1:- सबसे पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप बीएसएनएल को 399 रुपए या उससे अधिक रुपयों वाला पोस्टपेड प्लान यूज कर रहे हो। इसके अलावा अगर आप बीएसएनएल ब्रॉडबैंड यूज कर रहे हैं तो उसका प्लान 745 या उससे ज्यादा रुपयों वाला हो।

स्टेप 2:- बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और बीएसएनएल -अमेजन ऑफर पर क्लिक करें।

स्टेप 3:- इसके बाद आपको अपना बीएसएनएल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके जरिए एक ओटीपी जनरेट होगा। इसके बाद आपको अमेजन लॉग-इन क्रेडेंशियल की मदद से अपने ऑफर को एक्टिवेट करना होगा।

स्टेप 4: अब आपको अपने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या किसी भी उपयुक्त डिवाइस में अमेजन प्राइम वीडियो ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आप अमेजन प्राइम वीडियो साइट पर जाकर भी वीडियो स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now BSNL has decided to give its users an Amazon Prime Service free for a year like Airtel and Vodafone. Bharat Sanchar Nigam Limited has announced partnership with Amazon on Monday. Its direct benefit will be to postpaid and broadband users of BSNL.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X