ये है Google के पिक्सल 3 स्मार्टफोन का अधूरा सच

|

इंटरनेट पर किसी भी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए ज्यादातर लोग दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल का उपयोग करते हैं।

 

गूगल के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में बैठा आदमी अपने किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ सकता है। इसके लिए बस इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

 

गूगल ने अब इंटरनेट चलाने और फिर उसके जरिए गूगल का उपयोग करने के लिए एक अपना एंड्रॉइड फोन भी लॉन्च किया है।

ये है Google के पिक्सल 3 स्मार्टफोन का अधूरा सच

दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जरिए स्मार्टफोन मार्केट में एक स्टेंडर्ड सेट कर दिया है। गूगल ने अपनी खास तकनीक से अभी तक दो स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है। गूगल के पहले स्मार्टफोन का नॉन नेक्सस था, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक तकनीक के बादशाह गूगल ने गलती से एक नए स्मार्टफोन पिक्सल 3 की पुष्टि कर दी है।

दरअसल, एंड्रॉइड के ओपन सोर्स सिस्टम के फायदों में से एक बड़ा फायदा यह है कि कभी-कभी हम एंड्रॉइड और गूगल के फ्यूचर डिवाइस प्लान के बारे में जान सकते हैं। उदाहरण के लिए गूगल के अगले फ्लैगशिप का मौजूदगी कैसी होगी, इसके बारे में कुछ जानकारियां मिल सकती है।

एंड्रॉइड सोर्स कोड में कुछ सीक्रेट्स होते हैं जिसका पता कुछ खास लोगों को ही लग पाता है। सरल भाषा में अगर समझा जाए तो इन्हीं सोर्स कोड की वजह से गूगल के पिक्सल फोन के वर्जन में बदलाव किया जाता है। अब रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि शायद गूगल पिक्सल 3 के सोर्स कोड को विकसित करने में कोई काम नहीं रहा है। गूगल उन सोर्स कोड को मोडीफाई करने के बजाय एक नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन तैयार करने के बारे में सोच कहा है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबकि गूगल मार्केट में अपना एक ऐसा एंड्रॉइड स्मार्टफोन लाना चाहता है जो सभी आम लोगों के लिए भी खरीदने योग्य हैं। उदाहरण के तौर पर इस वक्त भारतीय बाजार में वीवो, ओपो और एमआई जैसे कंपनियों के स्मार्टफोन काफी चल रहे हैं क्योंकि इनके दाम काफी ज्यादा नहीं है।

Google Android Oreo Go edition Features (Hindi)

वहीं अगर गूगल के लॉन्च किए गए अभी तक के स्मार्टफोन के दामों पर गौर करते हैं। गूगल ने पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। पिक्सल 32 जीबी वेरिएंट वाला फोन था जिसका दाम करीब 57,000 रुपए था। वहीं पिक्सल एक्सएल 128 जीबी वेरिएंट वाला स्मार्टफोन था जिसकी कीमत करीब 66,000 रुपए थी। वहीं पिक्सल 2 और पिक्सल एक्सएल 2 की भी क्रमश: 32 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन थे जिसकी कीमत 67,000 और 76,000 रुपए थी।

इन्हीं स्मार्टफोन के लॉन्च के वक्त खबर आई थी कि गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल XL 3 लॉन्च करने जा रहा है। अपने पुराने फोन की कीमत के हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पिक्सल 3 की कीमत भी कितनी ज्यादा होगी। इतनी ज्यादा कीमत के स्मार्टफोन ज्यादातर लोग नहीं ले पाते हैं। यहीं कारण है कि गूगल ने अपने पिक्सल सीरीज के सोर्स कोड को छोड़कर एक नए और एफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने का काम कर रहा है। ओपो और एमआई जैसे स्मार्टफोन बनाने के बाद ही गूगल उन्हें टक्कर दे पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is a detail that strikes us, and that is in the source code of Android have referred to this device as Pixel 3, what is usual in these cases are that they refer to the “code name” of the mobile.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X