27 सितंबर के बाद ये Android फोन किसी काम के नहीं होंगे, जानें कारण

|

यदि आप भी Android के पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि अब आप 27 सितम्बर के बाद उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जी हाँ, गूगल ने कुछ समय पहले इसके बारे में बताया था कि वो 27 सितंबर से Google के अकाउंट, YouTube पर साइन इन करने से रोक देगा। और अब यह तारीख एकदम नजदीक आ चुकी है। साथ ही पिछले साल WhatsApp ने Android के कुछ पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर दिया था और अब गूगल ने यह बड़ा फैसला लिया है।

27 सितंबर के बाद ये Android फोन किसी काम के नहीं होंगे, जानें कारण

27 सितम्बर 2021 से Android के पुराने मोबाइल फोन में काम नहीं करेंगे Google के ऐप्स और YouTube

जैसा कि आपको बता दें कि अगस्त की शुरुआत में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस साल 27 सितंबर से एंड्रॉइड के जिंजरब्रेड वर्जन वाले डिवाइस और पुराने डिवाइस में Gmail, YouTube, Keep जैसे अन्य Google के ऐप्स में साइन इन नहीं कर सकेंगे और उनमें त्रुटि दिखाई देगी। हालांकि यूजर्स इसके बाद भी इन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के माध्यम से साइन इन करने में समर्थ होंगे। हालांकि Gmail या Google Maps या अन्य गूगल के ऐप्स को बिना समस्या के साथ इस्तेमाल करना हैं, तो यूजर्स को एंड्रॉइड 3.0 या एंड्रॉइड 4.0 में अपग्रेड करने की जरूरत है।

रिपोर्ट में Google ने कहा था, "अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के हमारे चल रहे प्रयासों के तहत, Google अब उन Android डिवाइसों पर साइन-इन की अनुमति नहीं देगा जो 27 सितंबर, 2021 से Android 2.3.7 या उससे कम पर काम करते हैं।" यदि आप 27 सितंबर के बाद अपने डिवाइस में इन एप्लिकेशन में साइन इन करते हैं, तो यूजर्स को त्रुटि देखने को मिलेगी और साइन इन नहीं कर सकेंगे।

स्मार्टफोन में रखना है ड्राइविंग लाइसेंस और करना है सॉफ्ट कॉपी में डाउनलोड, तो यह पढ़ेंस्मार्टफोन में रखना है ड्राइविंग लाइसेंस और करना है सॉफ्ट कॉपी में डाउनलोड, तो यह पढ़ें

अपने दूसरे एंड्रॉइड वर्जन में कर लें अपग्रेड

इस प्रकार यदि आपका भी मोबाइल फोन एंड्रॉइड के जिंजरब्रेड वर्जन पर काम करता हैं, तो आपको जल्द से उसको अपग्रेड कर लेना चाहिए और अगर आपका मोबाइल ये वर्जन सपोर्ट नहीं करता हैं, तो अभी से ही आपको कोई नया स्मार्टफोन ले लेना चाहिए, क्योंकि बाद ये फोन किसी के काम के नहीं होंगे और आप गूगल के इन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google apps and Youtube will not work on these phones from 27 September 2021.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X