Google Assistant अब आपके लिए करेगा शॉपिंग, Walmart से की साझेदारी

|

गूगल हमारी हर परेशानी का हल है। हमें जो कुछ भी जानना होता है हम गूगल की मदद से चुटकी में जान जाते हैं। गूगल भी समय समय पर अपने यूजर्स के लिए तरह तरह के फीचर्स को पेश करता रहता है। बता दें, गूगल ने अपने Google Assistant को 2016 में लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने पिछले साल Google Assistant में Duplex का सपोर्ट दिया था। जिसकी मदद से यूजर्स को इंसानों जैसी रोबोट वाइस में उनके पूछे नतीजे सुनाई देते हैं। नए सपोर्ट में मौसम, न्यूज प्ले जैसे फीचर को पेश किया गया था।

Google Assistant अब आपके लिए करेगा शॉपिंग, Walmart से की साझेदारी

बता दें, अब कंपनी ने अपने Google Assistant में एक और नया फीचर जोड़ दिया है। जो शॉपिंग करने में मदद करेगा। नए फीचर्स के साथ यूजर्स अपनी ग्रॉसरी शॉपिंग भी कर सकेंगे। कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को क्रोम ओएस में ही उपलब्ध कराया है। इस फीचर को कामयाब बनाने के लिए गूगल ने वॉलमार्ट के साथ साझेदारी की है।

यह भी पढ़ें:- अब इन फोन में नहीं चलेगा फेसबुक और इंस्टाग्रामयह भी पढ़ें:- अब इन फोन में नहीं चलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम

जिसके चलते अमेरिका के यूजर्स वॉलमार्ट पर ग्रॉसरी शॉपिंग कर सकते हैं। वहीं, वॉलमार्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि कुछ ही दिनों वॉइस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके ग्राहक अपनी कार्ट में आइटम जोड़ना पसंद करेंगे, जिससे वे पूरे हफ्ते की शॉपिंग एक साथ कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- खुशखबरी : अब हिंदी में करें गूगल असिस्टेंट से बात, ऐसे करें सेटिंगयह भी पढ़ें:- खुशखबरी : अब हिंदी में करें गूगल असिस्टेंट से बात, ऐसे करें सेटिंग

क्या-क्या फायदा होगा

नए फीचर की बात करें तो इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Google Assistant पर 'हे गूगल, टॉक टू वॉलमार्ट' (Hey Google, talk to Walmart) बोलना होगा। जिसके बाद यूजर्स सीधे अपनी वॉलमार्ट कार्ट में अपनी पसंद की ग्रॉसरी को शामिल कर सकते हैं। बता दें, वॉलमार्ट ने खुद की मशीन लर्निंग एल्गोरिथम को डेवलप किया है। जो कस्टमर्स द्वारा ऑर्डर को सुनकर आइटम को पहचान सके और बॉयर्स को वहीं सामान मिले जिसे वे खरीदना चाहते हैं। आज के समय में Google Assistant का इस्तेमाल लगभग 10 करोड़ से ज्यादा डिवाइस में किया जाता है। जिसमें एंड्रॉयड, एप्पल आईफोन, स्मार्ट डिस्प्ले, स्मार्टवॉच के साथ और भी कई डिवाइस शमिल हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google launched its Google Assistant in 2016. The company last year gave Duplex support to Google Assistant. With the help of which the users hear the results of their robot voice in humans. In the new support, features like weather, news play were introduced.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X