अब Google Chrome में History, Bookmarks और Tabs सर्च करना होगा आसान, जानें कैसे

|
अब Google Chrome में History, Bookmarks और Tabs सर्च करना होगा आसान

Google adds new shortcuts on Chrome: Google अपने यूजर्स के लिए नई तरह की सुविधाएं लाता रहता है। वहीं Chrome ब्राउजर के लिए कंपनी ने एक नया सर्च ऑप्शन पेश किया है, जिससे History, Bookmarks और Tabs सर्च करना आसान हो जायेगा। इसके लिए कंपनी ने तीन नए "@" शॉर्टकट बनाये हैं।

@Tabs, @Bookmarks और @History इसके तीन नए शॉर्टकट हैं। इससे तुरंत कोई भी यूजर History, Bookmarks या Tabs में सर्च कर सकता है।

Google का नया "@" सर्च ऑप्शन

@Tabs की बात करें तो यह फीचर लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। जब आपके पास बड़ी संख्या में ब्राउज़र में tabs खुले रहते है तब इस शॉर्टकट के माध्यम से आप किसी भी पर्टिकुलर tab को ढूंढ निकाल सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप address bar का उपयोग कर सकते हैं या ड्राप-डाउन में जाकर Search option पर क्लिक कर सकते है या फिर Tab key भी प्रेस करने पर आपको यह दिखाई देगा।

ऐसा करने के बाद आपको एक नया Search Tab का टैग address bar में देखने मिलेगा।

Bookmark एक काफी हैंडी टूल है जिससे आप किसी भी पेज को पिन कर सकते हैं ताकि कभी बाद में इसका इस्तेमाल कर सकें।@bookmarks भी @tabs की तरह ही काम करता है। अगर आप किसी एक bookmark का ढूंढ़ने की कोशिश कर रहे हैं तब आपको टाइप करना है @bookmarks और फिर सर्च ऑप्शन में जाकर अपना bookmark खोजना है। यह एक bookmark ढूंढने का सबसे आसान तरीका है।

Search History से आप किसी भी पुराने पेज को ओपन कर सकते हैं। हमें कई बार एक पेज ओपन करने के लिए स्क्रॉल करते रहना पड़ता है, जो की काफी बोझिल प्रक्रिया है। वहीं @history शॉर्टकट से आपका काम आसान हो जायेगा। जिससे आप तुरंत ब्राउजर की History सर्च कर सकते है।

Google ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट पर दी जानकारी

Google ने अपने ऑफिसियल ब्लॉग पोस्ट के जरिये यह बताया है की अब यह फीचर उन सभी ब्राउजर में उपलब्ध होगा जो Chrome 108 या उसका नया वर्शन चला रहे है। अगर आपने अपना ब्राउजर अब तक अपडेट नहीं किया है तो इस फीचर का लाभ उठाने के लिए इसे जल्द से जल्द अपडेट करें।

अपने Chrome को अपडेट करने के लिए आपको राइट कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे, इसपर क्लिक करें और फिर Help Option में जाकर About Google Chrome सलेक्ट करें। Chrome इसके बाद अपने आप अपडेट चेकर रन करेगा जिससे आपका Chrome अपडेट के लिए तैयार हो जायेगा।

Google ने @ शॉर्टकट को YouTube और अन्य Apps में भी उपलब्ध करवा दिया है। जहां यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google adds new shortcuts on Chrome: Google keeps bringing new types of features for its users. At the same time, the company has introduced a new search option for Chrome browser, which will make it easier to search History, Bookmarks and Tabs. For this, the company has created three new "@" shortcuts.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X