Google क्रोम ब्राउज़र जल्द ला सकता है "Tab Groups" फीचर

|

गूगल हमारे लिए काफी ज्यादा उपयोगी है। हमें कुछ भी जानने के लिए बस चीजों को गूगल करना होता है और आपको उसके बारें में सब पता चल जाता है। गूगल हमेशा अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए नए नए फीचर्स पर काम करता रहता है। इस बार भी गूगल ऐसा ही कर रहा है। गूगल जल्द ही एक नया फीचर लाना वाला है। जो यजर्स को टैब को समूहबद्ध करने की अनुमति देगा ताकि उन्हें व्यवस्थित करना तेज़ और आसान हो सके।

Google क्रोम ब्राउज़र जल्द ला सकता है 'Tab Groups' फीचर

टैब की मदद से ब्राउजिंग करना यूजर्स के लिए सबसे खास में से एक है। जो ब्राउज़र के implementation द्वारा कई साइटों पर नेविगेशन को काफी सुविधा प्रदान की है। हालांकि हमने अक्सर देखा है कि जब हम कई सारें टैब का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में किसी एक टैब को ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। गूगल क्रोम इसी परेशानी को हल करने का काम कर रहा है। बता दें, क्रोमस्टोरी ने क्रोमियम के लिए पब्लिश चेंजलॉग की लिस्ट में "टैब ग्रुप" का उल्लेख किया है।

कैसे काम करेगा गूगल क्रोम का नया फीचर

यह फ़ंक्शन अगले कुछ महीनों में Google क्रोम बीटा के "कैनरी" वर्जन में उपलब्ध कराया जा सकता है। जब बीटा टेस्टिंग चरण पूरा हो जाएगा, तो नए फीचर को Google Chrome ब्राउज़र के लिए स्टेबल वर्जन अपडेट में सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस फीचर को कब लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल में यह भी पढ़ें:- गूगल ने डूडल में "फादर ऑफ द डीफ" को किया याद

इस नए फीचर को 'Tab Groups' के नाम से जाना जाएगा। साथ ही गूगल द्वारा दिए गए डिस्क्रिप्शन से पता चलता है कि यूजर्स टैब को visually distinct groups (अलग-अलग कामों से जुड़े अलग-अलग टैब) में मैनेज कर सकते हैं। फिलहाल, ऐसा लगता है कि नई सर्विस विकास के शुरुआती चरण में है, और इसलिए उनकी कार्यक्षमता पर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गूगल के इस नए फीचर में मोज़िला कंटेनर की तरह क्या-क्या पेश किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें:- अब गूगल ऑनलाइन करेगा आपकी सुरक्षायह भी पढ़ें:- अब गूगल ऑनलाइन करेगा आपकी सुरक्षा

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि Google विशेष सुविधाओं को शामिल करके एक कदम आगे भी जा सकता है। जिनका इस्तेमाल केवल क्रोम एक्सटेंशन के अन्य फीचर जैसे द ग्रेट सस्पेंडर, वनटैब, टैब ग्रुप या टैब आउटलाइनर के माध्यम से ही किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google is going to bring a new feature soon. Which will allow the users to group tabs so that they can be fast and easy to organize. This function can be made available in the "Canary" version of Google Chrome Beta over the next few months. This new feature will be known as 'Tab Groups'.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X