एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Chrome रोल आउट करेगा नया Privacy Review फीचर

|

हाल ही में, Google Chrome (गूगल क्रोम) ने अपने ब्राउजर के डेस्कटॉप वर्जन पर Privacy Review (प्राइवेसी रिव्यू) नामक एक नए फीचर पर टेस्टिंग शुरू की है। अब, यह बताया जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को Android डिवाइसों में भी लाने के लिए कमर कस रही है। विशेष रूप से, प्राइवेसी गाइड यूजर्स को विभिन्न प्राइवेसी कंट्रोल का बेसिक टर्म्स में डिस्क्राइब करती है और बताती है कि ये कंट्रोल ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को कैसे प्रभावित करते हैं।

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Chrome रोल आउट करेगा नया Privacy Review फीचर

Techdows के अनुसार, अभी के लिए इस सेक्शन के अंदर कुछ टॉगल हैं क्योंकि यह वर्तमान में यह टेस्टिंग में चल रहा है। इस प्रकार हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में गूगल क्रोम अपडेट (Google Chrome Update) के माध्यम से यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।

अब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर कामअब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर काम

Google Chrome का नया प्राइवेसी फीचर

इन टॉगल के बारे में बात करते हुए, पहला 'Make searches and browsing better' बताता है और यह आपके द्वारा देखे जाने वाले यूआरएल और रिलेवेंट क्रोम उपयोग रिपोर्ट Google को शेयर करता है। यह फीचर एड्रेस बार में फास्ट ब्राउज़िंग और बेहतर सजेशन को इनेबल करेगा। वहीं दूसरा टॉगल हिस्ट्री सिंक (History Sync) है और यह आपको उन सभी डिवाइसों में ब्राउज़िंग हिस्ट्री को सिंक करने देता है जहां आपने एक ही Google खाते में साइन इन किया है।

अब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानेंअब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानें

हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि प्राइवेसी गाइड फीचर को आखिर गूगल क्रोम में कब रोल आउट किया जाएगा है। हमने यहां वे स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को इनेबल करने के लिए फॉलो करने होंगे।

WhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षितWhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षित

स्टेप 1: अपने स्मार्टफोन पर गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउज़र लॉन्च करें।

स्टेप 2: एड्रेस बार में, chrome://flags टाइप करें।

स्टेप 3: Privacy Review के लिए ड्रॉपडाउन मेनू में 'Privacy' सर्च करें।

अब स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं होगा तो भी कर सकेंगे अन्य डिवाइसों में इसका इस्तेमालअब स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं होगा तो भी कर सकेंगे अन्य डिवाइसों में इसका इस्तेमाल

स्टेप 4: अब 'Enable' चुनें और क्रोम ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें।

स्टेप 5: प्राइवेसी सेटिंग्स को रिव्यू करने के लिए, आपको तीन-डॉट्स वाले आइकन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6: इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।

स्टेप 7: Privacy और Security चुनें।

आधार कार्ड कहीं खो गया है और नंबर याद नहीं है, तो अब ऐसे प्राप्त करें दुबारा Aadhaar Cardआधार कार्ड कहीं खो गया है और नंबर याद नहीं है, तो अब ऐसे प्राप्त करें दुबारा Aadhaar Card

स्टेप 8: अब Privacy Guide पर क्लिक करें।

गौरतलब हो कि हाल ही में, क्रोम के प्रोडक्ट मैनेजर याना युशकिना ने खुलासा किया था कि ब्राउज़र 500 मिलीसेकंड से कम में रिजल्ट दिखाता है क्योंकि यह आपके द्वारा किसी क्वेरी का सेलेक्ट करने से पहले सर्च रिजल्ट प्राप्त करता है। साथ ही, कंपनी ने टॉप शटडाउन हैंग को हल करने के लिए लोकल कैशे को हटा दिया।

अब आप WhatsApp वॉइस मैसेज को भेजने से पहले ऐसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें तरीकाअब आप WhatsApp वॉइस मैसेज को भेजने से पहले ऐसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें तरीका

बता दें कि स्टार्टअप को तेज करने के इरादे से इस कैशे को क्रोम के हिस्ट्री सिस्टम में जोड़ा गया था। बाद में, कंपनी ने पाया कि उसका कैशे न केवल कोड जटिलता के साथ-साथ अनवांटेड मेमोरी उपयोग को जोड़ता है, बल्कि यह ब्राउज़र के शटडाउन हैंग में भी कॉन्ट्रिब्यूट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google Chrome to roll out new Privacy Review feature for Android users

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X