गूगल ने बंद की अपनी एक सर्विस, जानें पूरा मामला

|

गूगल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है। जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। कोई भी चीज की जानकारी सर्च करने के लिए सबसे पहले हमारे दिमाग में गूगल का नाम ही आता है। गूगल भी अपने यूजर्स के लिए आए दिन अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव व नए फीचर्स को जोड़ता रहता है।

गूगल ने बंद की अपनी एक सर्विस, जानें पूरा मामला

इतने बड़े और जाने-माने गूगल प्लेटफॉर्म की आज दुनिया भर में आलोचना की जा रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण चाइनीज सर्च इंजन है। बता दें, गूगल ने अपने सेंसर्ड चाइनीज सर्च इंजन प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई की कंपनी ने चाइनीज मार्केट के लिए लाये जाने वाले अपने सेंसर्ड सर्च इंजन प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है।

क्या था यह चाइनीज सर्च इंजन

गूगल ने अपने उस डाटा कलेक्शन सिस्टम को बंद कर दिया है, जो कि "Dragonfly" कोड नेम से इस सर्च प्रोजेक्ट को विकसित कर रहा था। द इंडिपेंडेंट में छपी रिपोर्ट से पता चलता है कि गूगल ने यह कदम तब उठाया है जब उसके ही हजारों कर्मचारी इस प्रोजेक्ट की आलोचना कर रहे थे। साथ ही साथ कंपनी के कर्मचारी इस प्रोजेक्ट की जानकारी को खुद से छिपाये जाने को लेकर काफी ज्यादा नाराज थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि गूगल कर्मचारी Dragonfly प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

<strong>गूगल और फेसबुक को भरना होगा 450,000 डॉलर का हर्जाना</strong>गूगल और फेसबुक को भरना होगा 450,000 डॉलर का हर्जाना

Dragonfly की बात करें तो गूगल ने साल 2008 में चाइनीज वेब डायरेक्टरी सर्विस www.265.com खरीदी थी। गूगल ने इसे चीन के एक अरबपति से खरीदा था। यह वेबसाइट चाइनीज वीजिटर्स को नए अपडेट, फाइनेशियल मार्केट के बारे में जानकारी, राशिफल और विज्ञापन प्रदान कराती है। इसी के साथ-साथ कंपनी सस्ते होटल और फ्लाइट्स के बारे में भी जानकारी प्रदान कराती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has closed its Sensored Chinese search engine project. A report revealed that the company has closed its censored search engine project for Chinese market. Let us give you specific information about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X