Google Duo का नया अवतार, ग्रुप कॉलिंग फीचर के बाद हुआ ज्यादा मजेदार

|

पिछले काफी समय से गूगल के मशहूर वीडियो चैट मोबाइल एप गूगल डुओ (google duo) में ग्रुप कॉलिंग फीचर जुड़ने की चर्चाएं हो रही थी। यूजर्स भी बेसब्री से इस नए फीचर का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार गूगल डुओ में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर जुड़ चुका है। जी हां, अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की तरह गूगल डुओ में भी आप एक साथ अपने कई दोस्तों से फेस टू फेस यानि वीडियो कॉल कर सकेंगे।

Google Duo का नया अवतार, ग्रुप कॉलिंग फीचर के बाद हुआ ज्यादा मजेदार

गूगल डुओ कुछ महीनों से अपने दो फीचर्स पर काम कर रही थी, जिनमें एक था ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर (Group Calling Feature) और दूसरा लो लाइट मोड (Low Light Mod). आपको बता दें कि ये फीचर अभी भारत, यूएस और कनाडा में रोल आउट किया गया है।

यह भी पढ़ें:- Google Duo का नया वेब वर्जन होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- Google Duo का नया वेब वर्जन होगा लॉन्च

पिछले महीने, कंपनी की इंडोनेशिया विंग ने अपने रीजन में इस फीचर के जुड़ने को लेकर ट्वीट किया था और अब आखिरकार कंपनी ने इस फीचर को दूसरे देशों में भी रोलआउट कर दिया है। डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर की सबसे अधिक मांग की जा रही है, इसी को देखते हुए कंपनी ने फीचर को रोल आउट किया है। बता दें कि इससे पहले एप्पल का फेसटाइम भी लॉन्च किया जा चुका है जो एक साथ 32 यूजर्स के वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट करता है।

एंड्रॉयड पुलिस की खबर के मुताबिक, गूगल डुओ के ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा रीजन के लिए लाइव कर दिया गया है, इतना ही नहीं भारत में भी गूगल डुओ के यूज़र्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। नए फीचर के जुड़ने से डुओ यूज़र्स अलग-अलग ग्रुप बना सकते हैं या फिर अपने चार दोस्तों से एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Google Duo ऐप से 9,000 रुपए तक कैशबैक पाने का मौकायह भी पढ़ें:- Google Duo ऐप से 9,000 रुपए तक कैशबैक पाने का मौका

आपको बता दें कि गूगल डुओ का ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप एंड्रॉयड यूज़र है और जांच करना चाहते हैं कि आपको गूगल डुओ का नया फीचर मिला है या नहीं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एप के लेटस्ट वर्जन को अपडेट करना होगा।

एक बार आप ऐप खोलेंगे तो सर्च बार के अंदर आपको क्रिएट ग्रुप (Create Group) का बटन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आप तीन लोगों को सिलेक्ट कर सकते हैं जिनसे आप वीडियो कॉल के ज़रिए बात करना चाहते हैं। ध्यान रहे कि आप एक साथ सिर्फ तीन लोगों को ही जोड़ सकते हैं यानि कुल मिलाकर चार लोग ग्रुप वीडियो कॉल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि गूगल ने सलाना डेवलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2016 में कई नए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ एक वीडियो कॉलिंग एप Duo लॉन्च किया था। यह एप गूगल के नए मैसेंजर Allo के साथ आया था जो कि Allo की ही तरह मोबाइल नंबर से काम करता है। हाल ही में, इस सर्विस को वेब वर्जन भी लॉन्च हुआ है जिसे duo.google.com वेबसाइट के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है। गूगल डुओ एप की तरह, आपको यहां भी साइन इन करना होता है। डुओ के वेब वर्जन का भी वॉइस और वीडियो कॉल्स को सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There was talk of joining the group calling feature in google duo. Users were eagerly waiting for this new feature, and finally the group video calling feature has been added to Google Duo. Yes, like now on the social media platform Whatsapp, in Google Duo, you will also be able to make face-to-face video calls with many of your friends simultaneously.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X