गूगल फॉर इंडिया 2020- पहली बार होगा गूगल का वर्चुअल इवेंट, ये होंगी बड़ी घोषणाएं

|

दुनिया के सबसे बड़ी टेक जाइंट्स में से एक गूगल 'Google for India' का 2020 एडिशन पेश करने जा रही है। कंपनी इसके लिए तारीख का ऐलान कर चुकी है। ट्विटर के जरिए गूगल फॉर इंडिया के सिक्सथ एनुअल एडिशन के बारे में इंफोर्मेशन शेयर की गई है। ख़ास बात ये है कि इस गूगल के द्वारा आयोजित ये इवेंट इस बार वर्चुअल तौर पर किया जाएगा। यूट्यूब चैनल पर पहली बार गूगल के इवेंट को इस तरह से स्ट्रीम किया जाएगा।

गूगल फॉर इंडिया 2020- पहली बार होगा गूगल का वर्चुअल इवेंट, ये होंगी बड़ी घोषणाएं

13 जुलाई दोपहर 2 बजे होगा इवेंट स्ट्रीम-

इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग 13 जुलाई यानि सोमवार को दोपहर 2 बजे शुरू की जाएगी। ट्विटर पर शेयर करते हुए गूगल इंडिया ने लिखा कि गूगल फॉर इंडिया के पहले वर्चुअल एडिशन में हमारे प्रोडक्ट और बिजनेस लीडर्स डिजिटल इंडिया के लिए हमारी पहल के बारे में अपडेट शेयर और नई घोषणाएं करेंगे। 13 जुलाई को दोपहर 2 बजे से इसकी लाइवस्ट्रीमिंग की जाएगी।

गूगल इंडिया की ओर से कहा गया है, हमें गूगल फॉर इंडिया के सिक्सथ एनुअल एडिशन में आपको इनवाइट करते हुए काफी खुशी हो रही है। पिछले 6 सलों में हम लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में इन्वेस्ट कर रहे हैं, जो इंटरनेट का फायदा भारत के सभी लोगों तक पहुंचा रही हैं। हम इस आसाधारण समय में भी इस स्पीड को बरकरार रखना चाहते हैं।

वर्चुअल इवेंट में ये हो सकते हैं ऐलान-

इसके अलावा शनिवार को गूगल ने एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में कमेडियन फ्रेड आरमाइसन को फीचर किया गया था। ये वीडियो महज़ 4 सेकेंड का था जिसमें कमेडियन योग करते नज़र आ रहे थे। टीज़र पोस्ट करते हुए लिखा गया था कि 'गहरी सांस लें और तैयार हो जाएं। सोमवार को कुछ स्पेशल आ रहा है'। इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है सिक्सथ एनुअल एडिशन में काफी कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा। गूगल भारत से जुड़ी कई सर्विसेज और प्रोडक्ट्स की घोषणा कर सकती है।

हालांकि अब तक कुछ साफ तो नहीं है कि कंपनी क्या कुछ लॉन्च करने वाली है लेकिन अंाजा लगाया जा रहा है कि इस इंवेंट में गूगल नेस्ट स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया जा सकता है। ये काफी हद तक होम मैक्स की तरह है, जिसे वर्टिकली खड़ा किया जा सकता है।

इसके अलावा उम्मीद है कि इवेंट में गूगल असिस्टेंट में कुछ रिलैक्सेशन फीचर्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। वहीं, वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी हेल्थ एंड वेलनेस को लेकर भी कुछ लॉन्च कर सकती है।

गूगल फॉर ंडिया के छठवें एडिशन में भविष्य की योजनाओं का खाका भी पेश किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इवेंट में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शामिल होंगे।

2019 में हुए ये ऐलान-

बता दें कि गूगल फॉर इंडिया के पांचवे एडिशन में गूगल ने बेंगलोर में AI Lab ओपन करने की घोषणा की थी। साथ ही BSNL पार्टनरशिप और व्यापारियों के लिए गूगल पे फोर बिजनस ऐप को लेकर भी इंफॉर्मेशन शेयर की थी। साथ ही गूगल लेंस के नए फीचर्स पर भी रौशनी डाली गई थी।

Best Mobiles in India

English summary
Google for India event is going to be a virtual event this year, like most events. This year's event marks the sixth annual meet, scheduled for today (July 13) at 2 PM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X