Google ने 6 ब्लॉग्स और 39 YouTube चैनलों को किया बंद

By Devesh
|

आजकल के इस डिजिटल दौर में लोगों के लिए जितनी सुविधाएं बढ़ी हैं, उतनी ही नई मुश्किलों और खतरों ने भी जन्म ले लिया है। उदाहरण के तौर पर सोशल मीडिया की वजह से क्राइम गतिविधी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने सख्त निगरानी रखनी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर गूगल ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है।

Google ने 6 ब्लॉग्स और 39 YouTube चैनलों को किया बंद

गूगल ने हटाए 39 यू-ट्यूब चैनल्स

दुनिया की सबसे प्रसिद्ध सर्च इंजन गूगल ने ईरान से जुड़े हुए बहुत सारे यू-ट्यूब चैनलों और ब्लॉग्स को हटा दिया है। इसके अलावा गूगल ने ईरान से जुड़े अनेकों गूगल अकाउंट को भी हटा दिया है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल ने कहा है कि ईरान से जुड़े 39 यू-ट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है। गूगल की तरफ से कहा गया कि ये सभी यूट्यूब चैनल का लिंक स्टेट-रन इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग से था। इसके बाद गूगल ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा है कि इन सभी चैलनों की पहचान होने के बाद इन्हें रिमूव किया गया है।

फिलहाल इस मामले में जांच जारी: गूगल

गूगल ने सिर्फ यूट्यूब चैलनों को ही नहीं हटाया बल्कि इसके साथ-साथ गूगल अकाउंट्स और ब्लॉग्स को भी हटा दिया है। गूगल ने अपने 13 गूगल अकाउंट्स और ब्लॉगर्स के 6 ब्लॉग्स को भी हटा दिया है। इन सभी चीजों को हटाने के बाद गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि इन सभी विषयों पर जांच की जा रही है। ब्लॉग में गूगल ने आगे लिखा है कि वो अपनी जांच पड़ताल को अमेरिका के सरकारी संस्थाओं के साथ शेयर करेंगे। गूगल के इस कदम के बारे में जानकारों का मानना है कि ये सभी गूगल अकाउंट्स, यूट्यूब चैनल्स और ब्लॉग्स ईरानीयन प्रोपोगेंडा ऑपरेशन चला रहे थे, जिसकी वजह से इन्हें हटाया गया है।

जांच रिपोर्ट्स को सरकार के साथ करेंगे साझा

गूगल ने इसके बाद साफ तौर पर कहा कि फिलहाल हटाए गए सभी यूट्यूब चैनल्स, जीमेल अकाउंट्स और ब्लॉग्स के बारे में जांच की जा रही है। इस जांच से जो परिणाम सामने आएंगे, उसे अमेरिकन सरकार के साथ-साथ सरकारी जांच एजेंसियों और दूसरी सराकरों के साथ भी साझा किया जाएगा। हालांकि गूगल अभी इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The world's most famous search engine, Google has removed many YouTube channels and blogs associated with Iran. Apart from this, Google has removed many Google accounts associated with Iran. According to reports in the media, Google has said that it has closed the 39 U-Tube channels connected to Iran.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X