Google I/O 2018 : गूगल की सालाना कॉन्फ्रेंस में हुए ये बड़े ऐलान

|

गूगल के सालाना इवेंट Google I/O 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। तीन दिनों तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी कई इंटरेस्टिंग अनाउंसमेंट करने वाली है। कंपनी की तरफ से ऐलान किए गए ये प्रॉडक्ट औऱ फीचर्स आने वाले महीनों में लॉन्च किए जाएंगे।

गूगल I/O 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कंपनी ने कई खास घोषणाएं की हैं, जिनमें एंड्रॉइड P से लेकर डिजिटल वैलबीइंग और नेविगेशन विद कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Google I/O 2018 : गूगल की सालाना कॉन्फ्रेंस में हुए ये बड़े ऐलान

एंड्रायड P (Android P)

Google I/O 2018 का ये सबसे खास ऐलान है। एंड्रॉइड P अगला स्मार्टफोन ओपरेटिंग सिस्टम होगा। इस ओएस का कोर आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी होगा। ये ओएस इंटेलीजेंसी, सिम्पलीसिटी, बेहतर डिजिटलाजेशन के साथ आएगा। बैटरी परफ़ॉर्मेंस में सुधार के लिए ये फोन एडेप्टिव बैटरी फीचर और मशीन लर्निंग के साथ आएगा। ये साथ ही स्मार्टफोन के सीपीयू परफ़ॉर्मेंस को भी सुधारेगा।

ओएस P एडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर के साथ आएगा, जो एआई ऐप पर आधारित ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकेगा। गूगल टेक्स्ट और इमेज लेबलिंग रिकॉग्नाइजेशन के लिए मशीन लर्निंग के साथ ML किट पेश करेगा, जो एंड्रॉइड औऱ आईओएस प्लेटफॉर्म फंक्शनलिटी को सपोर्ट करेगी।

एंड्रॉइड पी मल्टीटास्किंग के लिए तैयार किया गया है, जो यूजर्स के जेस्चर को समझ सकेगा। होम बटन स्लाइड करने पर फोन से ऐप क बीच में स्विच किया जा सकेगा। एंड्रॉइड पी इस बार इंप्रूव डेशबोर्ड के साथ एगा, जो आपके द्वारा स्मार्टफोन पर बिताने वाला समय भी बता सकेगा।

साथ ही ऐप्स पर बिताने वाला समय भी ये ओएस बता सकेगा। साथ ही आप किसी ऐप पर टाइम लिमिट भी सेट कर सकेंगे। इस फोन को फ्लिप करने पर डू नॉट डिस्टर्ब मोड सेट हो जाएगा। साथ ही अपने खास कॉन्टेक्ट को आप स्टार कर सकेंगे, जिनसे आपको सभी नोटिफिकेशन आसानी से मिल सकेंगे। एंड्रॉइड पी इन सभी फीचर्स के साथ आएगा।

आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI)

आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी हेल्थकेयर में काफी बदलाव लाने वाली है। भारत में एआई कार्डियोवस्कूलर जैसे खतरे के बारे में पहले से सावधान कर सकेगी। मशीन लर्निंग के साथ गूगल हेल्थ केयर सेंटर और हॉस्पीटल्स के साथ साझेदारी करने जा रहा है। मिलकर मशीन लर्निंग जोड़ने जा रहा है।

मशीन लर्निंग के साथ जीमेल पर स्मार्ट कंपोज फीचर पेश किया जाएगा। आपकी पिक्चर्स में मौजूद पर्सन के साथ यूजर्स आसानी वो पिक्चर्सशेयर कर सकेंगे। यूजर्स डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कंवर्टकर सकेंगे। साथ ही फोटो में ब्राइटनेस, कलर्स औऱ भी बेहतर कर सकेंगे।

Google assistant की मदद से बिना टाइप किए भेजें व्हाट्सऐप मैसेज

गूगल असिस्टेंट (Google Assistant)

गूगल असिस्टेंट अब पहले से ज्यादा स्मार्ट होने जा रहा है। अब आपको गूगल एआई से बात करते हुए बार बार हेय गूगल नहीं बोलना होगा। साथ ही गूगल असिस्टेंट छह नई भाषाओं में आएगा। कंपनी इन बदलाव के जरिए गूगल असिस्टेंट को ज्यादा यूजफुल औऱ नेचुरल बनाना चाहती है। गूगल असिस्टेंट गूगल ड्युपलेक्स फीचर के साथ आएगा, जिसमें यूजर्स की नैचुरल भाषा को गूगल असिस्टेंट आसानी से समझ सकेगा। ये आपके वॉयस कॉल पिक कर सकेगा औऱ आपके लिए अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकेगा।

डिजिटल वेलबींग (Digital Wellbeing)

अगर आप अपने बच्चों को इंटरनेट की दुनिया से दूर रखना चाहती हैं, तो ये फीचर आपके लिए है। साथ ही अगर आप घंटों यूट्यूब पर वेब सीरिज देखते हैं, तो ये आपको एक ब्रेक लेने की भी याद दिलाएगा। इसके लिए एक नया डैशबोर्ड भी दिया गया है

गूगल न्यूज़ (Google News)

एआई के जरिए गूगल न्यूज की वीडियो और इमेजके जरिए ऐप को ज्यादा इंगेज किया जा सकेगा। ये वीडियो यूट्यूब और दुनिया में कही की भी हो सकती है। न्यूज कास्ट फीचर में न्यूज पर क्लिक किया बिना ही न्यूज प्रीव्यू में न्यूज के बारे में जाना जा सकेगा।

गूगल मैप (Google Maps)

गूगल मैप को AI के साथ जोड़ा जाएगा इसके लिए फॉर यू नाम की नई टैब में यूजर्स अपनी लोकेशन के पास मौजूद रेस्टोरेंट और कैफे के बारे में जान सकेंगे। गूगल मैप नया ग्रुप प्लानिंग फीचर ला रहा है, जो रियल टाइम डिसिजन के साथ आएगा, जिसमें आपके दोस्त रियल टाइम लोकेशन के लिए वोट कर सकेंगे। रेटिंग के हिसाब से आप अपनी पसंद के हिसाब से प्लेस चुन सकेंगे।

नेविगेशन (Navigation with camera)

VPS (विजुअल पॉजिशनिंग सिस्टम) में स्मार्टफोन के कैमरा के जरिए नेविगेट किया जा सकेगा। इस फीचर में कैमरे के इस्तेमाल के जरिए ये पता किया जा सकेगा कि आप कहां हैं औऱ आपको कहां जाने की जरूरत है।

गूगल लेंस (Google Lens)

गूगल लेंस कैमरा ऐप के साथ अगले हफ्ते तक इंटीग्रेट कर दिया जाएगा। ये फीचर LG G7, पिक्सल स्मार्टफोन और अन्य हैंडसेट के कैमरा ऐप में मौजूद होगा। ये शब्दों को पहचान औऱ समझ सकेगा। स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर में यूजर्स टेक्स्ट बुक से फोन में आसानी से कॉपी पेस्ट कर सकेंगे। जैसे किसी मेन्य की तरफ कैमरा घुमाने पर आप य जान सकेंगे कि वो डिश क्या है। गूगल I/O 2018 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ

 
Best Mobiles in India

English summary
Google I/O 2018 developer conference debuted just a few hours back. The three-day conference has many interesting announcements lined up from the company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X