Google I/O 2019: Android Q Beta 3 वर्जन इन स्मार्टफोन्स में हुआ पेश

|

Google के Google I/O 2019 इवेंट की शुरुआत 7 मई 2019 को देर रात हो चुकी है। इस इवेंट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। बता दें, कंपनी ने इवेंट में अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन Android Q के बारें में काफी सारी जानकारी दी। Android Q को सबसे पहले मार्च में पेश किया गया था।

Google I/O 2019: Android Q Beta 3 वर्जन इन स्मार्टफोन्स में हुआ पेश

वहीं, इसके बाद इसके बीटा 2 वर्जन को अप्रैल में पेश किया गया था। इस सबके बाद अब Android Q Beta 3 को I/O 2019 में पेश किया गया है। कंपनी ने इवेंट में अपने Android Q Beta 3 ऑपरेटिंग सिस्टम के हाई फीचर्स के बारे में जानकारी दी।

Android Q Beta के नए सुधार

Android Q Beta की बात करें तो इसके पिछले दो वर्जन केवल पिक्सल सीरीज फोन के लिए ही पेश किए गए थे। हालांकि नए Android Q Beta के तीसरे बीटा वर्जन को 15 डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन डिवाइसों में OnePlus 6T, Sony Xperia XZ3, Asus Zenfone 5z, Essential PH-1, Nokia 8.1, Huawei Mate 20 Pro, LG G8, Oppo Reno, Realme 3 Pro, Tecno Spark 3 Pro, Vivo X27, Vivo NEX S ,Vivo NEX A, Xiaomi Mi 9 और Xiaomi Mi MIX 3 5G जैसे दमदार स्मार्टफोन भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Google Pixel 3A और Pixel 3A XL हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशनयह भी पढ़ें:- Google Pixel 3A और Pixel 3A XL हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

बता दें, नए बीटा वर्जन को जेश्चर बेस्ड नेविगेशन और डार्क मोड जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो काफी लाभदायक है। इसी के साथ Google Assistant में काफी बदलाव किए गए हैं, जिससे यूजर्स का काम काफी आसान हो जाएगा। काफी यूजर्स आज के समय में Google Assistant का इस्तेमाल अपना अलार्म सेट करने के लिए करते हैं। हालांकि सुबह इसे बंद करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कंपनी ने इसमें काफी सुधार किए हैं, जिसके चलते अब गूगल असिस्टेंट और गूगल होम के जरिए "Stop" कमांड देकर अलार्म को बंद किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google's Google I / O 2019 event started late on May 7, 2019. At the same time, its beta 2 version was introduced in April. After all this, Android Q Beta 3 has been introduced in I / O 2019. Android Q was first introduced in March.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X