अब Iphone यूज़र्स को भी मिलेगा गूगल मैप्स में incognito मोड

|

अगर आप प्राइवेसी पसंद है तो यकीनन आपको गूगल मैप्स का नया फीचर पसंद आएगा जिसे अब IPHONE यूज़र्स के लिए भी रोलआउट कर दिया गया है। जी हां, गूगल ने अपनी मैप्स सर्विस को बेहतर बनाते हुए incognito मोड को शुरू किया है। हालांकि एंड्रॉयड फोन्स के लिए इसे पहले ही रोलआउट किया जा चुका है लेकिन अब iOS यूज़र्स के लिए incognito मोड को एक्टिव किया गया है।

अब Iphone यूज़र्स को भी मिलेगा गूगल मैप्स में incognito मोड

Incognito मोड का फायदा

आपने क्रोम ब्राउज़र में तो incognito मोड का इस्तेमाल किया ही होगा। जिसे यूज़ करने पर आपकी सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होती है। गूगल मैप्स का Incognito मोड भी गूगल क्रोम की Incognito विंडो की तरह काम करेगा। यानि गूगल मैप्स पर आपकी लोकेशन हिस्ट्री सेव नहीं होगी। हालांकि आपको लोकेशन सर्च डिटेल्स गूगल के सर्वर पर सेव होगी, लेकिन आपकी हिस्ट्री सेव न होने के कारण आपको पर्सनलाइज्ड फीचर्स और रेकमेंडेशंस नहीं दिखाई देंगे। साथ ही इन्फॉर्मेशन जीमेल अकाउंट पर भी सेव नहीं होगी।

कैसे करेगा काम?

आईफोन यूज़र्स के लिए भी Incognito मोड वैसे ही काम करेगा जैसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए करता है। इस मोड में यूजर्स जिन भी जगहों और रास्तों को सर्च करेगा, उनका डेटा कहीं भी सेव नहीं होगा। ये मोड यूज़र्स के पर्सनल डेटा को इस्तेमाल होने से बचाएगा। साथ ही यूज़र्स एक बार लोकेशन ब्राउज करने के लिए इस मोड को ऑफ भी कर सकते हैं।

ऐसे इनेबल करें Incognito मोड

गूगल मैप्स में Incognito मोड आकी प्राइवेसी को ध्यान मॆ रखते हुए बनाया गया है। फीचर को इनेबल करने के लिए गूगल मैप्स ऐप को ओपन करें। इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और फिर यहां से 'Turn on Incognito Mode' पर टैप करें। इससे आपका मोड इनेबल हो जाएगा।

अगर आपको गूगल मैप्स पर अभी तक ये अपडेट नहीं मिला है तो आप इसे मैन्युली अपडेट कर सकते हैं। अगर फिर भी फीचर अपडेट नहीं आया है तो थोड़ा इंतजार करें। आपको बता दें कि गूगल क्रोम और अब गूगल मैप्स के अलावा यूट्यूब में भी इस Incognito मोड को ऑप्शन है। कंपनी ने इस फीचर को पिछले साल जारी किया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you like privacy then you will surely like the new feature of Google Maps, which has now been rolled out for IPHONE users as well. Yes, Google has started incognito mode, improving its Maps service. Although it has already been rolled out for Android phones, but incognito mode has been activated for iOS users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X