Google Health App: गूगल ला रहा है एक नया ऐप, ऑनलाइन दर्ज होगा मेडिकल रिकॉर्ड

|

Google Health App: दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google जो आने वाले समय में यूजर्स के लिए एक नये ऐप पर काम कर रही है, जिसको जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है और इसका नाम Google Health App दिया जाएगा। इसका उद्देश्य डॉक्टरों और देखभाल करने वालों के साथ शेयर करने के लिए मेडिकल रिकॉर्ड को एक प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करना है। लीक खबरों के अनुसार, ऐप आपके डॉक्टरों के विजिट और लैब के विजिट से रिकॉर्ड लेगा और आपके स्वास्थ्य के बारे में एक इंटीग्रेट दृष्टिकोण पेश करेगा।

 
Google Health App: गूगल ला रहा है एक नया ऐप, ऑनलाइन दर्ज होगा मेडिकल रिकॉर्ड

साथ ही गूगल हेल्थ ऐप के स्क्रीनशॉट भी ऑनलाइन लीक हो गए हैं और ऐसा लगता है कि यह अभी टेस्टिंग में ही है। हालांकि यह लॉन्च कब किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक खबर बाहर नहीं आयी है। और यह पहले शायद Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

 

Google Health App: स्क्रीनशॉट हुए लीक

वहीं 91Mobile की एक रिपोर्ट के अनुसार Google का यह नया हेल्थ ऐप अभी टेस्टिंग में चल रहा है और इसको जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। और Google Health App के कई सारे स्क्रीनशॉट भी लीक हो गए। साथ ही रिपोर्ट यह भी बताती है कि Google का नया ऐप अलग-अलग हेल्थ प्रोवाइड से मिलने वाली डिटेल को एक जगह रखेगा। जिससे डॉक्टर के पास जाने के दौरान यूजर्स अपनी सारी रिपोर्ट को अपने मोबाइल फोब में रिकॉर्ड के तौर पर डॉक्टर को दिखा पाएंगे।

हालांकि इसके लिए यूजर्स को अपने मोबाइल में गूगल हेल्थ ऐप में खाता बनाना होगा। साथ ही डॉक्टर विजिट और प्लेस की रिपोर्ट को दर्ज करना होगा। साथ ही लैब और बाकी मेडिकल हेल्थ केयर से मिलने वाली रिपोर्ट को ऐप पर अपलोड करना होगा।

Google Health App: अपने हेल्थ डेटा को कर पाएंगे दोस्तों और परिवार के साथ शेयर

Google Health App ऐप में आप अपने हेल्थ डेटा को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी शेयर कर पाएंगे। लेकिन अभी देखने वाली बात यह रहेगी कि गूगल इस गूगल हेल्थ ऐप को आधिकारिक रूप से लॉन्च कब करता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
The world's largest search engine Google is working on a new app for users in the coming time, which can be launched soon and will be named Google Health App.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X