अब हर स्मार्टफोन पर खुलेगा Gmail, होगी डेटा की बचत

By Neha
|

अगर आप स्मार्टफोन यूजर्स हैं, लेकिन आपके फोन पर कई हैवी ऐप्स नहीं खुलते हैं, तो खुश हो जाइए क्योंकि गूगल ने आपकी एक बड़ी समस्या हल कर दी है। गूगल ने लाइट एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए Gmail का लाइट वर्जन Gmail Go ऐप भारत में लॉन्च कर दिया है।

 

ये ऐप जीमेल ऐप का ही लाइट वर्जन है, जिसे हर स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि ये कम रैम एंड्रॉयड गो ओएस स्मार्टफोन के लिए खासतौर पर लॉन्च किया गया है। यानी आपके पास एक 1जीबी से भी कम रैम वाला स्मार्टफोन हैं, तो जीमेल गो आपके फोन में काम करेगा।

 
अब हर स्मार्टफोन पर खुलेगा Gmail, होगी डेटा की बचत

जीमेल गो ऐप की एक और खासियत की बात करें, तो इस ऐप को इस्तेमाल करने में डेटा की कम खपत होगी और आप अपने डेटा को भी बचा सकेंगे। ये ऐप एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसे गूगल प्ले स्टोर व एपीके स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि जीमेल गो ऐप से यूजर्स एक से ज्यादा अकाउंट, जीमेल से इतर आउटलुक, याहू जैसे अन्य अकाउंट चला सकेंगे।

ऐसा दिखेगा Nokia 7 Plus, लाइव इमेज हुई लीकऐसा दिखेगा Nokia 7 Plus, लाइव इमेज हुई लीक

गूगल ने इस ऐप को एंड्रॉयड ओरियो के लाइट वर्जन Android Go ओएस के लिए तैयार किया है। एंड्रॉयड गो एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कम कीमत और कम रैम वाले स्मार्टफोन पर भी सपोर्ट करता है। इससे पहले गूगल गो एडिशन में गूगल गो, मैप्स गो, यूट्यूब गो जैसे कई ऐप्स भी लॉन्च कर चुका है। ये सारे ऐप मेन ऐप का लाइट वर्जन हैं, जो डेटा का भी कम इस्तेमाल करते हैं।

अब हर स्मार्टफोन पर खुलेगा Gmail, होगी डेटा की बचत

जीमेल मेन ऐप 20.66 एमबी का है, जबकि जीमेल गो ऐप की बात करें, तो ये सिर्फ 9.51 एमबी का है, जो हर स्मार्टफोन पर आसानी से खुल सकेगा। हालांकि आपको बता दें कि इस ऐप में आपको वो सभी बेसिक फीचर्स देता है, जो जीमेल मेन ऐप में मिलते हैं। इस ऐप में यूजर्स को एडवांस्ड इनबॉक्स फीचर मिलेगा, जिसमें मेन ऐप की तरह यूजर्स सोशल, प्रोमोशनल और पर्सनल मेल्स को अलग-अलग रख सकेंगे।

Best Gmail Tricks for android users (Hindi)

अब होंगी अनलिमिटेड बातें, 99 रुपए में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्सअब होंगी अनलिमिटेड बातें, 99 रुपए में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी व रोमिंग कॉल्स

मेन ऐप की तरह इस ऐप में भी यूजर्स को स्पैम से सुरक्षा दी गई है। इस ऐप में स्पैम मेल अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे। यहां आप अपने मेल को मार्क, नोटिफिकेशन अलर्ट और स्पैम कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ग्रुप ईमेल, पीओपी3 और एक्सचेंज अकाउंट जैसे फीचर भी दिए हैं। इस ऐप का इंटरफेस काफी हद तक मेन जीमेल ऐप जैसा है। जैसा हम बता चुके हैं कि ये ऐप फोन में तभी काम करेगा, जब फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google ne light android smartphone ke liye Gmail app ka light version Gmail Go launch kiya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X