गूगल 5 रेलवे स्टेशनों पर शुरु की फ्री wifi की सुविधा, जानिए कैसे होगा कनेक्ट!

By Agrahi
|

गूगल ने भारत के 5 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई की सेवा लॉन्च कर दी है। इस सेवा को पाने वाले रेलवे स्टेशन में उज्जैन, जयपुर, पटना, गुवाहाटी और इलाहाबाद शामिल हैं। आप फ्री वाईफाई की सुविधा वाले स्टेशनों की संख्या 15 हो गई है। इससे पहले गूगल ने मुंबई के दादर, बांद्रा टर्मिनस, ठाणे, कल्याण, पनवेल, वासी, कुर्ला, सीएसटी, बोरीवली स्टेशन पर फ्री वाईफाई की सुविधा दी थी।

 

"बाजीरॉव मस्‍तानी" के बेस्ट बिफोर एंड आफ्टर वीएफएक्स शॉट्स!

आपको बता दें कि गूगल ने भारत में 100 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई देने का एलान किया था। कहा जा रहा है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस सुविधा की औपचारिक शुरुआत करेंगे।

 
गूगल 5 रेलवे स्टेशनों पर शुरु की फ्री wifi की सुविधा, जानिए कैसे होगा कनेक्ट!

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस साल के अंत तक एक करोड़ लोगों को फ्री वाईफाई देने का वादा किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे भारत में 400 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई देने का टारगेट रखा गया है।

वैज्ञानिकों ने खोज लिया नरकवैज्ञानिकों ने खोज लिया नरक

ऐसे कर सकेंगे वाईफाई से कनेक्ट

सबसे आपको अपने स्मार्टफोन में वाई-फाई ऑन कर उसमें RailWire नेटवर्क को सिलेक्ट करना होगा।
अब इंटरनेट ब्राउजर ओपन कर यूआरएल railwire.co.in टाइप करें।

गूगल 5 रेलवे स्टेशनों पर शुरु की फ्री wifi की सुविधा, जानिए कैसे होगा कनेक्ट!
इसके बाद वाईफाई लॉगइन स्क्रीन में अपना मोबाइल नंबर डालें और रिसीव एसएमएस पर क्लिक करें।

गूगल का 'टैप टू ट्रांसलेट' अब बदल सकेंगे कोई भी भाषा!गूगल का 'टैप टू ट्रांसलेट' अब बदल सकेंगे कोई भी भाषा!

SMSके जरिए आपको 4 डिजिट का OTP कोड मिलेगा। इसे वाईफाई लॉगइन स्क्रीन में डालकर डन पर क्लिक करें।
अब आपको स्क्रीन पर चेक मार्क दिखेगा। जिसके बाद आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क यूज करने के लिए तैयार हैं।

Best Mobiles in India

English summary
google launched free wifi service at 5 Indian railway station. Which includes Ujjain, Jaipur, Patna, Guwahati and Allahabad.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X