भारत में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा Google पर क्या सर्च किया, यहाँ देख लीजिए जवाब

|

Google Year In Search 2021: Google India ने बुधवार को अपने ईयर इन सर्च 2021 के रिजल्ट्स की घोषणा की, जिसमें यह खुलासा किया गया कि भारतीयों साल 2021 में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया हैं। इसमें एंटरटेनमेंट, न्यूज़, स्पोर्ट्स आदि जैसे कैटेगिरी में लोगों ने बहुत सारे सर्च किये हैं। यहाँ पर हमने वो लिस्ट बताई है जो भारत में सबसे ज्यादा सर्च किये गए हैं।

भारत में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा Google पर क्या सर्च किया, यहाँ देख लीजिए जवाब

लिस्ट जानने से पहले बता दें कि इसमें ओलंपिक में भारत को गोल्ड मैडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जिन पर ड्रग्स का आरोप था को सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले पर्सनेलिटी में रखा गया हैं। वहीं स्क्विड गेम को भी भारत में बहुत ज्यादा सर्च किया गया हैं।

2021 में भारत में सबसे ज्यादा सर्च क्या किया गया

सबसे पहले हम टॉप 10 सर्च किये जाने वाले कीवर्ड्स के बारे में बात करते हैं जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा खोजा गया।

1. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League)

2. कोविन (COWIN)

3. आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC World Cup)

4. यूरो कप (Euro Cup)

5. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic)

6. कोविड वैक्सीन (COVID Vaccine)

7. फ्री फायर रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code)

8. कोपा अमेरिका (Copa America)

9. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)

10. आर्यन खान (Aryan Khan)

नीयर मी भारत में सबसे ज्यादा क्या खोजा गया? इसके लिए हमने नीचे टॉप 10 सर्च किये जाने वाले कीवर्ड बताये है जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा इस साल सर्च किये गए हैं:

1. COVID वैक्सीन नीयर मी

2. COVID टेस्ट नीयर मी

3. फ़ूड डिलीवरी नीयर मी

4. ऑक्सीजन सिलेंडर नीयर मी

5. कोविड हॉस्पिटल नीयर मी

6. टिफिन सर्विस नीयर मी

7. सीटी स्कैन नीयर मी

8. टेकआउट रेस्टोरेंट नीयर मी

9. फास्टैग नीयर मी

10. ड्राइविंग स्कूल नीयर मी

साल 2021 कोविड-19 महामारी का कहर देखने को मिला था, इस कारण How To में ज्यादातर कोरोना वायरस से जुड़े ही सर्च रिजल्ट मिले हैं। तो आइए देखते हैं 2021 में सबसे ज्यादा हाउ टू में सबसे ज्यादा सर्च क्या किया गया था:

1. COVID वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करें (How to register for COVID vaccine)

2. वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें (How to download vaccination certificate)

3. ऑक्सीजन का स्तर कैसे बढ़ाएं (How to increase oxygen level)

4. पैन को आधार से कैसे लिंक करें (How to link PAN with AADHAAR)

5. घर पर ऑक्सीजन कैसे बनाएं (How to make oxygen at home)

6. भारत में डॉगकॉइन कैसे खरीदें (How to buy dogecoin in india)

7. केले का ब्रेड कैसे बनाएं (How to make banana bread)

8. आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस को कैसे चेक करें (How to check IPO allotment status)

9. बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करें (How to invest in bitcoin)

10. अंकों के प्रतिशत की गणना कैसे करें (How to calculate percentage of marks)

इन सबके अलावा लोगों ने गूगल में What is (क्या) के लिए भी बहुत से कीवर्ड को सर्च किया है। तो आइए टॉप 10 सर्च के बारे में बताते हैं जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है:

1. ब्लैक फंगस क्या है (What is black fungus)

2. व्हाट इस फैक्ट्रियल ऑफ हंड्रेड (What is the factorial of hundred)

3. तालिबान क्या है (What is Taliban)

4. अफगानिस्तान में क्या हो रहा है (What is happening in Afghanistan)

5. रेमडेसिविर क्या है? (What is remdesivir)

6. व्हाट इज द स्क्वायर रूट ऑफ 4 (What is the square root of 4)

7. स्टेरॉयड क्या है ( What is steroid)

8. टूलकिट क्या है (What is toolkit)

9. स्क्विड गेम क्या है (What is Squid Game)

10. डेल्टा प्लस वेरिएंट क्या है (What is delta plus variant)

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google list for top searches in 2021, Check Full details

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X