लखनऊ, कोलकाता के अलावा कई शहरों की ट्रैफिक इंफार्मेशन देगा गूगल

By Rahul
|

कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और भोपाल सहित देश के 12 अन्य शहरों की भी यातायात सूचनाएं अब गूगल मैप्स पर देखी जा सकेंगी। यह जानकारी जारी किए गए एक बयान से मिली।

 

इन अन्य शहरों में कोयंबटूर, लखनऊ, सूरत, इंदौर, लुधियाना, विशाखापत्तनम, नागपुर, कोच्चि और मदुरै शामिल हैं। बयान के मुताबिक, नए शहरों को जोड़े जाने से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे की यातायात सूचनाएं देखी जा सकेंगी।

 
लखनऊ, कोलकाता के अलावा कई शहरों की ट्रैफिक इंफार्मेशन देगा गूगल

गूगल के कार्यक्रम प्रबंधन निदेशक सूरेन रुहेला ने कहा, 'हम लगातार गूगल मैप्स को अधिक व्यापक और भारतीयों के लिए रोज उपयोग किया जाने वाला टूल बनाने पर काम कर रहे हैं और हमारी उम्मीद है कि 12 शहरों और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए ऐन मौके पर यातायात संबंधी सूचनाओं से देशभर में चालकों को अपने गंतव्य के लिए सर्वोत्तम मार्ग अपनाने और समय बचाने में मदद मिलेगी।'

पढ़ें: कुछ खास फीचर दिए गए हैं इन 5 एंड्रायड टैबलेट्स में

यातायात सूचनाओं की सुविधा गूगल मैप्स के मोबाइल और डेस्कटॉप कंप्यूटर दोनों में शामिल की गई है। इससे देश के 34 शहरों की यातायात स्थिति ऐन मौके पर देखी जा सकेंगी।

गूगल मैप्स में ट्रैफिक लेयर को ऑन कर देने पर यात्री अलग-अलग रंगों में यातायात मार्गों को देख पाएंगे। ये रंग विभिन्न मार्गों पर यातायात की रफ्तार का संकेत करते हैं। बयान के मुताबिक, 'हरे रंग का मतलब है कि यातायात में कोई अवरोध नहीं है। नारंगी का मतलब है कि मार्ग यातायात थोड़ी अधिक है और लाल रंग का मतलब है कि यातायात काफी अधिक होने से अवरुद्ध हो चुका है।'

 
Best Mobiles in India

English summary
Search engine Google on Tuesday launched traffic information on Google Maps for 12 more Indian cities, making it possible for users to judge traffic on a particular route in these cities.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X