Valentine Day पर गूगल ने डूडल के जरिए "मधुबाला" को दी श्रद्धांजलि

|

आज पूरी दुनिया में लवर्स वेलनटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 14 फरवरी यानि आज के दिन पूरी दुनिया में वेलनटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस वजह से आज भारत समेत पूरी दुनिया के कपल्स, लवर्स अपने-अपने पार्टनर के साथ इंज्वॉय कर रहे हैं। वहीं गूगल ने आज भारत के एक खास शख़्स को याद किया है और डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 
Valentine Day पर गूगल ने डूडल के जरिए 'मधुबाला' को दी श्रद्धांजलि

गूगल ने आज बॉलीवुड की महान अभिनेत्री रह चुकी मधुबाला को याद करते हुए डूडल पर उन्हें स्थान दिया है। बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। लिहाजा आज मधुबाला की 86वीं जयंती है। आपको बता दें कि मधुबाला को "The Marilyn Monroe of Bollywood" भी कहा जाता है।

 

मधुबाला की फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली थी। मजह 9 साल की उम्र में ही मधुबाला फिल्मों में सक्रिय हो गई थी। इसी उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म में काम किया था। मधुबाला का बचपन में नाम मुमताज जहां देहलवी था। सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म "नील कमल" में लीड रोल की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार थे, जो 1947 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने उस वक्त काफी लोकप्रियता हासिल की थी। यहां तक कि आज भी लोग नील कमल फिल्म को देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें:- गूगल ने आज डूडल में यह भी पढ़ें:- गूगल ने आज डूडल में "फादर ऑफ द डीफ" को किया याद

इस फिल्म की सफलता के बाद मधुबाला को शोहरत मिलने लगी। उन्होंने अपना नाम ऊंचा कर लिया। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी, ड्रामा और रोमांटिक जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। आपने मुगल-ए-आज़म (Mughal-e-Azam) फिल्म के बारे में तो सुना ही होगा। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म थी। इस फिल्म में भी मधुबाला ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी।

यह भी पढ़ें:- यह भी पढ़ें:- "बाल दिवस" पर गूगल ने बनाया खास डूडल

मधुबाला को गिफ्टिड एक्टर के तौर पर जाना जाता था और अभी भी जाना जाता है। अपने निजी जीवन में मधुबाला ने दिलीप कुमार के बाद किशोर कुमार के साथ शादी की थी। हालांकि मधुबाला की तबियत ज्यादा दिन तक ठीक नहीं रह सकी। उन्हें काफी कम उम्र में दिल की बीमारी हो गई। जिसकी वजह से 23 फरवरी 1969 को उनका सिर्फ 36 साल की उम्र में निधन हो गया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today, Lavvers are celebrating Valentine's Day throughout the world. On 14th February i.e. today, valentine day is celebrated all over the world. Today, couples of all over the world, including India, are living with their partner. At the same time Google has remembered a special man of India and paid tribute to him through a doodle.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X