गूगल ने डूडल के जरिए "बाबा आम्टे" को दी श्रद्धांजलि

|

क्या आज आपने गूगल का डूडल देखा है...? गूगल ने आज एक महान भारतीय शख़्स को याद करते हुए अपना डूडल बनाया है। गूगल ने आज अपने डूडल के जरिए मशहूर सोशल वर्कर और एक्टिविस्ट मुरलीधर देवीदास अमते को याद किया है। मुरलीधर देवीदास आम्टे भारत के एक महान समाज सेवी थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज सेवा के लिए एक से बढ़कर एक काम किए थे। उन्हें बाबा आम्टे के नाम से भी जाना जाता है। आज उनकी 104वीं जयंती है। जिसकी वजह से गूगल ने अपने डूडल में बाबा आम्टे के ऊपर एक एनिमेटिड स्लाइड शो बनाया है।

गूगल ने डूडल के जरिए 'बाबा आम्टे' को दी श्रद्धांजलि

इस स्लाइड शो में 5 तस्वीरें हैं जिसमें आप बाबा आम्टे के द्वारा किए गए उनके महान कार्यों कि छवि देख सकते हैं। इस स्लाइड के जरिए आप उनके समाज के प्रति योगदान को बखूबी समझ सकते हैं। बाबा आम्टे (Baba Amte) का जन्म 26 दिसंबर 1914 को महाराष्ट्र में हुआ था। बाबा आम्टे ने अपने जीवन में कई तरह के सामाजिक काम किए थे। उनमें से सबसे अहम कुष्ट रोगियों की सेवा, वन्य जीवन संरक्षण और नर्मदा बचाओ आंदोलन मुख्य रहे थे।

इसके अलावा उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो आंदोलन भी चलाया था। इस आंदोलन के जरिए उनका मकसद देश में एकता की भावना को बढ़ाना था। बाबा आम्टे के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्हें भारत सरकार की तरफ से सन् 1971 में "पद्मश्री" और सन् 1986 में "पद्मभूषण" भी दिया गया था।

अपने पूरे जीवन में समाज की सेवा करते करते 9 फरवरी 2008 को 94 साल की आयु में उनका निधन हो गया। बाबा ने अपने जीवन की आखिरी सांसे चंद्रपुर जिले के वडोरा में स्थित अपने निवास स्थान पर ली। अपने निधन के बाद भी बाबा के सामाजिक कार्यों को कोई आजतक भूला नहीं पाया है। जिसकी वजह से गूगल ने भी आज अपने डूडल में उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उनका व्यक्तिव और जीवन काल सभी के लिए एक प्रेरणा है। उनसे प्रेरित होकर आधुनिक युग के युवा भी अपने समाज के लिए जन कल्याण कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google today remembered famous social worker and activist Muralidhar Devidas Amte through his doodle. Murlidhar Devidas Amte was a great social worker from India. He had done one more work for social service throughout his life. He is also known as Baba Amte. Today is their 104th birth anniversary.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X