Google Pixel 3 और 3 XL जल्द होगा लॉन्च, जानें इस फोन के खास फीचर्स

|

तकनीकी दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए हर कोई क्रेजी रहता है। हर व्यक्ति जानना चाहता है कि गूगल कब अपना नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करेगा। इसी उत्सुकता के बीच खबर सामने आई कि गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन की सीरीज जल्द ही लॉन्च करने वाला है। इस सीरिज में स्मार्टफोन्स का नाम होगा पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल।

 
Google Pixel 3 और 3 XL जल्द होगा लॉन्च, जानें इस फोन के खास फीचर्स

फ्लैगशिप फोन की जानकारी हुई लीक

हाल ही में इन दोनों फ्लैगशिप फोन को लेकर कुछ जानकारियां लीक हो गई हैं। इस लीक से फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल हुई हैं। डिवाइस के हार्डवेयर और डिजाइन के साथ-साथ लॉन्चिंग डेट के बारे में भी पता चला है। लीक वीडियो के ज़रिए स्मार्टफोन की फर्स्ट लुक भी सामने आई है।

 

4 अक्टूबर को होंगे लॉन्च

जानकारी के मुताबिक ये जानकारी अनबॉक्सिंग वीडियो के दौरान दिस इज़ टेक टुडे के यूट्यूबर ब्रेंडन ने दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग डेट गलती से उजागर हुई है। बता दें कि लीक वीडियो के अनुसार 4 अक्टूबर को गूगल अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने जा रहा है। मज़ेदार बात ये है कि गूगल ने इससे पहले 2017 में भी पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल को भी 4 अक्टूबर को ही लॉन्च किया था।

फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो सामने आया है कि हार्डवेयर में वायर समेत यूएसबी-सी पिक्सल बड मौजूद होगी। अपने पुराने वाले फोन्स की तुलना पिक्सल 3 एक्सएल लंबा है। पिक्सल 3 की डिस्पले 5.4 इंच होगी और वहीं पिक्सल 3 एक्सएल की डिस्पले 6.3 इंच लंबी होगी।

इसके अलावा पिक्सल 3 के मॉडल में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। ये मॉडल पहले वाले चिपसेट से 30 प्रतिशत तेज और सक्षम होगा। फ्लैगशिप फोन्स की स्क्रीन में 1440x2960 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा। इसके अलावा एंड्रेनो 630 जीपीयू, क्वालाकॉम 845 चिपसेट होगा।

एंड्रॉयड 9.0 पाई पर करेगा रन

वहीं आपको बता दें कि इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम रन करेगा और 4 जीबी रैम होगी। हालांकि पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल की हार्डवेयर में कुछ खास फर्क नहीं है, बस दोनों के स्क्रीन साइज़ में फर्क है। दोनों की कीमतों में भी फर्क हो सकता है। अनुमान है पिक्सल 3, पिक्सल 3 एक्सएल की तुलना में सस्ता होगा।

पिक्सल 3 का डाइमेंशन 145.6x68.2x7.9 मिलीमीटर का कयास लगाया जा रहा है और पिक्सल 3 एक्सएल की डाइमेंशन 158x76.6x7.9 हो सकती है। पिक्सल मॉडल डिस्पले नॉच और एक रियर कैमरा के साथ आएंगे। फोन के कैमरा के बारे में कोई जानकारी अभी हासिल नहीं हुई है। उम्मीद है कि कंपनी इन हैंडसेट्स में एक वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकती है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये सारी जानकारी गूगल की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गई है या नहीं?

 
Best Mobiles in India

English summary
Google is going to launch its pixel smartphone series soon. In this series, smartphones will be named Pixel 3 and Pixel 3XL. Recently some information about these two flagship phones has leaked. Display of pixel 3 will be 5.4 inches, while the display of pixel 3XL will be 6.3 inches long.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X