Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को कल से फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे यूजर्स

|

Google ने अपने Google I/O 2019 के दौरान Google Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन को लॉन्च चुकी है। कंपनी ने Google Pixel 3a स्मार्टफोन को 39,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जबकि Google Pixel 3a XL को 44,499 रुपये में पेश किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन को 15 मई से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर 15 मई यानि कल से शुरू होने वाले Big Shopping Days में यूजर्स इन दोनों फोन को खरीद पाएंगे। इन स्मार्टफोन पर कई ऑफर्स और डील्स भी मिलेंगे।

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL को कल से फ्लिपकार्ट पर खरीद पाएंगे यूजर्स

अगर ग्राहक नए Google Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन्स को HDFC के क्रेडिट, डेबिट कार्ड या EMI ट्रांजेक्शन के जरिए खरीदते हैं तो ग्राहक 4,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी 3,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी पेश कर रही है। बता दें, ग्राहक सभी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड या Bajaj Finserv के जरिए 6 महीनों तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio ऑफर के साथ पेश होगा OnePlus 7 सीरीज, 9300 रुपए तक का होगा फायदायह भी पढ़ें:- Jio ऑफर के साथ पेश होगा OnePlus 7 सीरीज, 9300 रुपए तक का होगा फायदा

ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए कंपनी Google 3a खरीदने वाले ग्राहकों को 3 महीनें की YouTube Music Premium सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। वहीं, Flipkart Plus यूजर्स अपने अकाउंट में पहले से मौजूद 20 Flipkart Coins को रिडीम करके 1,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं।

अब आइए हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारी देते हैं। कंपनी ने अपने दोनों ही स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्रीमियम सेगमेंट के अंदर पेश किया है। इसी के चलते दोनों हैंडसेट में Snapdragon 670 SoC का प्रोसेसर दिया गया है। Pixel 3a 5.6-inch full-HD+ gOLED डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, Pixel 3a XL 6-inch full-HD+ gOLED डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने अपने डिवाइस Pixel Visual Core फीचर के साथ ना देते हुए Titan M सिक्योरिटी चिप के साथ पेश किए हैं।

यह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro: 2000 रुपए हुआ सस्ता, पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैसयह भी पढ़ें:- Vivo V15 Pro: 2000 रुपए हुआ सस्ता, पॉप अप सेल्फी कैमरा से लैस

स्मार्टफोन Airtel और Reliance Jio के ई-सिम को सपोर्ट करेंगे। कैमरे के लिए Google Pixel 3a और Pixel 3a XL के बैक में 12.2-megapixel Dual-Pixel Sony IMX363 सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8-megapixel का कैमरा मौजूद है। Pixel 3a स्मार्टफोन 3,000mAh की बैटरी के साथ आता है। वहीं, Pixel 3a XL में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has launched Google Pixel 3a and Pixel 3a XL smartphone. The company has offered Google Pixel 3a smartphones with a price of Rs 39,999 while Google Pixel 3a XL has been offered for Rs 44,499. Both of these smartphones will be available through Flipkart from May 15. Let us give you more information about this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X