गूगल के नए स्मार्टफोन की नई तरकीब, एप्पल को मिलेगी टक्कर

|

Google I/O 2019 इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने Google Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन की खास बात यह है कि कंपनी ने इन्हें अफोर्डेबल सेगमेंट के अंदर लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो गूगल ने अपने Google Pixel 3a स्मार्टफोन को 39,999 रुपये और Google Pixel 3a XL स्मार्टफोन को 44,499 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

गूगल के नए स्मार्टफोन की नई तरकीब, एप्पल को मिलेगी टक्कर

गूगल का कहना है कि उसने इन दोनों स्मार्टफोन को अफॉर्डेबल रेंज में मार्केट में उतारा है, हालांकि स्मार्टफोन की बाजार में उपलब्ध बाकी प्रीमियम मिड-रेंज से तुलना की जाए तो फिर भी कंपिटीशन काफी ज्यादा है। गूगल के इन स्मार्टफोन्स की कीमत अभी भी लोगों को थोड़ी ज्यादा लग रही है।

आईफोन के इन स्मार्टफोन्स पर ऑफर

ऐसे में गूगल को एक प्लान की आवश्यकता है। बता दें, Google इन स्मार्टफोन पर एक डील की पेशकश कर रहा है। इस डील को खासकर iPhone यूजर्स के लिए बनाया गया है। वहीं, कंपनी की यह डील आईफोन कंपनी को कड़ी टक्कर दे सकती है। डील की बात करें तो गूगल iPhone यूजर्स को अपने नए पिक्सल स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत में या बिल्कुल फ्री में खरीदने का मौका दे रहा है।

यह भी पढ़ें:- Google I/O 2019: Android Q Beta 3 वर्जन इन स्मार्टफोन्स में हुआ पेशयह भी पढ़ें:- Google I/O 2019: Android Q Beta 3 वर्जन इन स्मार्टफोन्स में हुआ पेश

ग्राहको को बस अपने iPhone को नए गूगल Pixel 3a या Pixel 3a XL के बदले एक्सचेंज करना होगा। सामने आई रिपोर्ट से पता चलता है कि Google ने iPhone XS Max की एक्चेंज वैल्यू $610 लगाई है, जो भारतीय कीमत के हिसाब से लगभग 42,700 रुपये होते हैं।

Google iPhone की कंडीशन अच्छी होने पर एक्सचेंज के साथ $100 (लगभग 7,000 रुपये) अलग से देगा। वहीं अगर ग्राहक अपना पुराना iPhone 6 एक्सचेंज करते हैं तो गूगल अपने Pixel स्मार्टफोन की खरीद पर $250 (लगभग 17,500 रुपये) का डिस्काउंट देगी। बता दें, गूगल द्वारा iPhone SE पर $260 (लगभग 18,216 रुपये), iPhone 8 पर $300 (लगभग 21,000 रुपये) और iPhone X पर $470 (लगभग 33,000 रुपये) का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- Google Pixel 3A और Pixel 3A XL हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशनयह भी पढ़ें:- Google Pixel 3A और Pixel 3A XL हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसी के साथ अगर ग्राहक Samsung, Huawei, LG, और Motorola फोन के बदले Pixel 3a या Pixel 3a XL स्मार्टफोन को 18 मई से पहले खरीदते हैं तो आपको Google Store में $100 यानी लगभग 7,000 रुपये देने होंगे। इस ऑफर को फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद है कि गूगल इस ऑफर को भारत में भी पेश कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
During the Google I / O 2019 event, the company has launched its Google Pixel 3a and Pixel 3a XL smartphone. The special thing about these smartphones is that the company has launched them within the Affordable Segment. The company believes that these phones are going to be a collision with Apple's phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X